13 मई से खुलेंगे केजी से आठवीं तक के स्कूल

धनबाद। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने गर्मी को देखते हुए 29 अप्रैल से सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक एवं निजी स्कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं स्थगित कर दी थीं।अब मौसम में परिवर्तन को देखते हुए विभाग की ओर से 13 मई से इन कक्षाओं को पूर्व निर्धारित समय पर संचालित करने का निर्देश जारी किया गया है।विभाग ने अपने पत्र में जिक्र किया है कि सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, अल्पसंख्यक विद्यालय समेत सभी निजी विद्यालय में केजी से ऊपर की कक्षाएं 13 मई से अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित किए जाएंगे।

15 मई के बाद गर्मी की छुट्टी शुरू

निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप आरटीई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्राविधानों के तहत संचालित होंगे। निजी स्कूलों में 15 मई के बाद गर्मी की छुट्टी भी शुरू हो जाएगी।कार्मल स्कूल में 16 मई और डिनोबिली स्कूलों में 17 मई से अवकाश होगा। केंद्रीय विद्यालयों में 11 मई से 20 जून तक गर्मी की छुट्टी दी गई है।

Leave a Reply