सर्वदलीय शोकसभा में याद किये गये शरद यादव

बस्ती । पूर्व केन्द्रीय मंत्री  जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के निधन से शोक की लहर है। सोमवार को शरद यादव के निकट रहे यदुराम यादव के संयोजन में लोहिया मार्केट परिसर में सर्वदलीय शोकसभा आयोजित कर उनके राजनीतिक योगदान को याद किया गया।
समाजवादी मजदूर सभा के निवर्तमान अध्यक्ष रामशंकर निराला ने कहा कि  शरद यादव देश के बड़े समाजवादी नेता रहे। उन्होंने बिहार की राजनीति में एक अलग पहचान बनाई। वह देश के पहले ऐसे नेता बने जिन्हें तीन अलग-अलग राज्यों से सांसद चुने जाने का मौका मिला। वे डा. राममनोहर लोहिया से सर्वाधिक प्रभावित थे और देश भर में जहां भी गये वहां कार्यकर्ताओें को अपना बना लिया। कहा कि जब वे बस्ती आते तो भेंट करने के बाद ही जाते। वे कार्यकर्ताओं की पीड़ा को बखूबी समझते थे। देश ने एक प्रखर समाजवादी नेता खो दिया है।
शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से सुभाष राजभर गोविन्द आर्य राम उजागिर राजेश आर्य अंगद मौर्या शिवम यादव अवधेश मौर्य वीरेन्द्र कुमार जगन्नाथ मौर्य दीपक यादव योगेन्द्र कुमार राम तीरथ आजाद राजकुमार राजन कुमार आदि शामिल रहे। 

Leave a Reply