Shirur Lok Sabha Chunav Result 2019 Live: शिवसेना-एनसीपी में कड़ा मुकाबला

महाराष्ट्र की शिरूर लोकसभा सीट पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिरूर लोकसभा सीट पर शिवसेना ने तीन बार के सांसद रहे शिवाजीराव अधलराव पाटिल को उतारा और उनका मुकाबला एनसीपी ने मशहूर टीवी स्टार डॉ. अमोल कोल्हे से है. मतगणना शुरू हो गई है और कुछ ही घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी कि शिरूर की जनता ने किस पर भरोसा जताया है. सीट पर मतगणना के दौरान मिलने वाले रुझान और अंतिम परिणाम जानने के लिए इस पेज पर बने रहें और इसे रिफ्रेश करते रहें.

LIVE  UPDATE

कब  और  कितनी  हुई  वोटिंग

इस सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, शिरूर लोकसभा सीट पर 57.02 फीसदी मतदान हुआ था.

कौन-कौन  हैं  प्रमुख  उम्मीदवार

यहां से कुल 23 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. शिरूर लोकसभा सीट से शिवसेना ने तीन बार सांसद रहे चुके शिवाजीराव अधलराव पाटिल को उम्मीदवार बनाया है. जबकि इनके खिलाफ एनसीपी ने मशहूर टीवी स्टार डॉ.अमोल कोल्हे को उतारा है.

2014  का  चुनाव

महाराष्ट्र की शिरूर लोकसभा सीट पर साल 2014 में 59.19 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि इससे पहले 2009 के चुनाव में यहां 51.46 फीसद वोट पड़े थे.

सामाजिक  ताना-बाना

शिरूर लोकसभा सीट में 6 व‍िधानसभा आती हैं. शिरूर लोकसभा सीट का म‍िजाज म‍िलाजुला है. इस एक लोकसभा सीट में मनसे, श‍िवसेना, बीजेपी, एनसीपी और न‍िर्दलीय एमएलए हैं. जुन्नर में महाराष्ट्र नवन‍िर्माण सेना (मनसे), आंबेगांव में एनसीपी, खेड आलंदी में श‍िवसेना, श‍िरूर और हडपसर में बीजेपी, भोसरी से न‍िर्दलीय व‍िधायक हैं.

सीट  का  इतिहास

श‍िरूर लोकसभा सीट का गठन 2008 में हुआ और पहला चुनाव 2009 में संपन्न हुआ. 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से श‍िवसेना के श‍िवाजीराव आढलराव पाटील ने जीत दर्ज की थी और इस जीत को 2014 में भी बरकरार रखा. व‍िधानसभा वार तो इसका म‍िजाज बहुत म‍िला-जुला था और 6 में से 5 सीटों पर अलग-अलग पार्टियों के व‍िधायक हैं. लेक‍िन लोकसभा में श‍िवसेना के सांसद श‍िवाजीराव आढलराव पाटिल का दबदबा रहा. वह 2014 में प‍िछली जीत के अंतर से तीन गुना ज्यादा मार्जिन से जीते थे. इस सीट के सांसद ने मराठी में आत्मकथा भी ल‍िखी है.
 

Leave a Reply