राजस्थान में पारा चढ़ा, 26 अप्रैल को 19 जिलों में बारिश का अलर्ट

जयपुर । राजस्थान में चुनावी गर्मी के साथ मौसम की गर्मी भी बढ़ रही है। पिछले दो दिन से पश्चिमी राजस्थान का पारा सबसे ज्यादा है। प्रदेश के 16 जिलों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 अप्रैल की रात को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। इसकी वजह से 26 अप्रैल को प्रदेश में 19 जिलों में बारिश होने की संभावना है। 
मौसम केंद्र जयपुर में जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उनमें अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर और गंगानगर शामिल हैं। इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ आंधी आने की संभावना जताई गई है। 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। प्रदेश के प्रमुख शहरों बाड़मेर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, फलोदी  40 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 40.0, धौलपुर 39.7, करौली 39.5, जैसलमेर 39.3, डूंगरपुर 39.2, जोधपुर 39.0, अंता बारां 38.8, कोटा 38.8, अलवर 38.6, जयपुर 38.6, चित्तौड़गढ़ 38.5, बीकानेर 38.4, चूरू 38.0, भीलवाड़ा में 38.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

Leave a Reply