दूल्हा और दुल्हन को बिना लाइन में लगे मिलेगी मतदान की सुविधा

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने प्रथम चरण में कम मतदान होने के कारण समीक्षा बैठक की। उसके बाद सभी राज्यों के चुनाव आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं। शादी ब्याह का मौसम होने के कारण दूल्हा दुल्हन को बिना लाइन में लगे तत्काल मतदान की सुविधा दी जाये। शादी के इस मौसम में दूल्हा दुल्हन भी मतदान कर पाएं। मतदान अधिक से अधिक हो इसके लिए मतदान केंद्र में छाया और पेयजल इत्यादि की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। 
मतदान बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश में तरह-तरह की प्रयास शुरू किए गए हैं। गांव गांव में 65000 बूथ अवेयरनेस समूह तैयार किए गए हैं। इसमें आशा, उषा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर पीले चावल बांट कर मतदान की अपील कर रहे हैं। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है। चुनाव आयोग ने अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए प्रयास करने के आदेश दिए हैं। 

Leave a Reply