इस्राइली टीवी पर दिखी हमास की हैवानियत

इस्राइल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है। इस बीच, इस्राइल ने टेलीविजन पर पांच महिला सैनिकों की एक फुटेज चलाई। यह वही सैनिक हैं, जिन्हें युद्ध शुरू होने के बाद हमास आतंकियों ने बंदी बना लिया था। फुटेज में महिलाओं ने पयजामा पहन रखा था। वे सभी लहूलुहान थीं। उन्हें एक जीप में बाँधकर ले जाया जा रहा था। आतंकियों में से एक ने अरबी में चिल्लाते हुए कहा- तुम कुत्ते हो! हम तुम्हें कुचल देंगे, कुत्तों।इस्राइली सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि महिला सैनिक अब भी हमास की कैद में हैं। इन्हें वापस लाने में इस्राइल का समर्थन करें।124 बंधकों के रिश्तेदारों का प्रतिनिधित्व करने वाले बंधक परिवार फोरम ने कहा कि यह फुटेज लड़ाकों के बॉडीकैम से बरामद किए गए हैं। फुटेज में मृत इस्राइली सैनिकों की तस्वीरों को शामिल नहीं किया गया है। फोरम ने कहा कि इस्राइली सरकार को अब एक मिनट भी बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्हें आज से ही युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत शुरू करना चाहिए।

Leave a Reply