बढ़ने लगा है कर्ज का बोझ, मकान बिकने की आ गई नौबत, हो सकता इस ग्रह का अशुभ परिणाम, करें ये सरल उपाय

अगर किसी जातक की कुंडली में नौ ग्रहों में से कोई भी ग्रह पीड़ित है, कमजोर है या फिर अशुभ स्थिति में है तो उसका नकारात्मक असर उस व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. कई बार तो परेशानियां इतनी बढ़ जाती हैं कि व्यक्ति के सोचने-समझने की शक्ति भी कम होने लगती है. इन्हीं नौ ग्रहों में से एक ग्रह है शनि, जिसे कर्म और न्याय का फलदाता माना जाता है. अगर किसी जातक की कुंडली में शनि दोष लगा है तो वह व्यक्ति बुरी आदतों का शिकार हो जाता है. इसके अलावा उसके ऊपर कर्ज बढ़ने लगता है. कभी-कभी तो घर तक बिकने की नौबत आ जाती है. ऐसी स्थिति में क्या किया जाए? 

खराब शनि के लक्षण और उसके प्रभाव
1. शनि की स्थिति अशुभ हो तो जीवन में संघर्ष और तनाव बढ़ता जाता है. बहुत मेहनत करने पर भी बहुत थोड़ा फल मिलता है. मान-सम्मान में कमी आती है और नौकरों से झगड़ा होने लगता है.

2. शनि कमजोर हो तो जातक को धन की हानि होती है और जीवन शक्ति कम होने लगती है. किसी दुर्घटना में अपंगता या गंभीर रोग जैसे कैंसर आदि का सामना करना पड़ सकता है.

3. शनि दोष होने पर वाद-विवाद की स्थिति बनती है. व्यक्ति पर कोर्ट केस के मामले बनते हैं. कोई कलंक या झूठा आरोप भी लग सकता है.

4. शराब, जुआ और अन्य गंदी आदतें भी शनि दोष का संकेत हैं. काम में अड़चने आना, कर्ज का बोझ होना, घर में आग लगना, मकान बिकना या उसका कोई हिस्सा गिरना आदि भी शनि दोष के लक्षण हैं.

किस तरह पाएं इससे निजात?
1. शनि दोष निवारण के लिए दान-पुण्य करें, गरीबों और ज़रुरतमंदों की मदद करने वालों पर शनि देव की विशेष कृपा बनी रहती है.

2. कमजोर, अशुभ या पीड़ित शनि को मजबूत करने के लिए शनि यंत्र की पूजा करें और शनि मंत्र का जाप करें लाभ मिलेगा.

3. शनि देव की कृपा पाने या शनि ग्रह को मजबूत करने के लिए जातक को कुत्तों की सेवा करनी चाहिए. इसके अलावा शनिवार को कुत्ते को रोटी भी खिलाएं.

4. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप शनि दोष से पीड़ित हैं तो आपको हनुमान जी की आराधना करना चाहिए. इसके साथ ही भगवान शिव की भी पूजा करने से शनि के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है.
 

Leave a Reply