शहर के स्थापना दिवस की उमंग व्यक्ति के लिए बनी आफत…

बीकानेर शहर शुक्रवार को अपना 537वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस दिन शहरवासी पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठाते हैं। इस दौरान कुछ शहरवासी रोक के बाद भी चाइनीज मांझे से पतंग उड़कार लोगों की जान को खतरे में डालते हैं। शुक्रवार को भी एक व्यक्ति इस मांझे का शिकार हो गया। जूनागढ़ से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक का गला कट गया।

चाइनीज मांझे की बिक्री रोक पाने में नाकाम पुलिस और जिला प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा लोगों को हर बार भुगतना पड़ता है। शुक्रवार को हुए हादसे में एक युवक इस ड्रैगन मांझे का शिकार हो गया। जूनागढ़ से गुजर रहे एक मोटर साइकिल सवार युवक का गला कट गया। 

कोरियो के मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय युवक लीलाधर मेघवाल  बाइक से जूनागढ़ की ओर जा रहा था। कचहरी के पास पहुंचने पर बिजली के दो खंभों पर फंसे चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। फिलहाल लीलाधर का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है। उसके गले में करीब 25 से अधिक टांके लगे हैं।

चाइनीज मांझे की चपेट में आते ही लीलाधर ने मोटरसाइकिल रोकर हेलमेट उतारा तो उसकी गर्दन से खून बह रहा था। आसपास मौजूद लोगों ने उसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने लीलाधर की गंभीर हालत को देखते हुए उसका ऑपरेशन शुरू किया। 

चिकित्सकों ने बताया कि लीलाधर को लाने में अगर 15 मिनट की देरी हो जाती तो उसका बचना मुश्किल था। उसके शरीर से काफी खून बह चुका था और ज्यादा खून बहने से वह बेहोश हो गया था। आपरेशन के दौरान उसे दो यूनिट खून भी चढ़ाया गया। फिलहाल लीलाधर की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

Leave a Reply