घर में जगह-जगह लगे हैं मकड़ी के जाले, बिना देर किए तुरंत हटाएं, वास्तु शास्त्र से जानें इसके दुष्परिणाम

यूं तो मकड़ी का जाला बनना एक सामान्य बात है, पर वास्तु शास्त्र में इसके बारे में बहुत कुछ बताया गया है. दरअसल वास्तु शास्त्र के हिसाब से, घर में जाला बनना अशुभ माना गया है क्योंकि यह वास्तु दोष का कारण बनता है. घर में जाला बनने से घर के सदस्यों की ग्रोथ रूक जाती है. वे अपने जीवन में तरक्की नहीं कर पाते. साथ ही घर में आर्थिक परेशानी उत्पन्न होने लगती है. आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि घर के किन स्थानों पर मकड़ी के जाले होने से जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है? इस बारे में बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. बेडरूम में मकड़ी का जाला होना
यदि किसी के बेडरूम में मकड़ी का जाला होता है तो ऐसे में पति-पत्नी के बीच बहुत क्लेश होता है. इसके अलावा मानसिक तनाव महसूस होता. साथ ही दांपत्य जीवन में प्रेम, विश्वास और आपसी तालमेल खत्म होने लगता है.

2. पूजा घर में मकड़ी का जाला
वहीं अगर घर के पूजा स्थान पर मकड़ी का जाला बना रहता है या साफ करने के बाद भी फिर बन जाता है, तो इससे परिवार के सदस्यों की आपस में नहीं बनती, पारिवारिक कलह होती है. साथ ही घर में सकारात्मकता नहीं रहती और नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है.

3. किचन में मकड़ी का जाला
किचन में मकड़ी का जाला बनना बहुत अशुभ होता है. इससे घर में बरकत नहीं रहती. पैसों की तंगी होने लगती है. रसोई में मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. ऐसे में अगर किचन में जाला लगा हो तो माता रूष्ट हो जाती हैं और धन हानि होने लगती है.
 

Leave a Reply