गर्मियों के लिए काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल ऑप्शन हैं ये बॉटम वेयर्स…

चिलचिलाती गर्मियों में कंफर्टेबल बने रहने के लिए सही आउटफिट्स का चुनाव बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार कंफर्ट के चक्कर में स्टाइल के साथ समझौता करना पड़ता है। दोनों चीज़ों का ध्यान रखो, तो ऑप्शन कम बचते हैं। एक बारगी टॉप वेयर्स में तो फिर भी ऑप्शन मिल जाते हैं लेकिन बॉटम वेयर्स में तो वही जींस, लैंगिंग्स और जैगिंग्स ही हैं। अगर आपको भी बस ये तीन ही ऑप्शन्स नजर आते हैं, तो ऐसा नहीं है, यहां दिए गए बॉटम वेयर्स पर डालें एक नजर, जो फॉर्मल लुक हो या कैजुअल…हर एक मौके के लिए हैं बेस्ट च्वॉइस। बस आपको रहना होगा एक्सपेरिमेंट के लिए तैयार।

मिड रिफ यानी चेस्ट और वेस्ट के बीच का एरिया…हाई वेस्ट वाइड लैग पेंट्स यहां से ये टाइट होती हैं और नीचे से लूज। ये हाल-फिलहाल का सबसे पॉपुलर बॉटम वेयर है। डेनिम से लेकर कॉटन तक में ऐसे पैंट्स अवेलेबल हैं। जिन्हें आप फॉर्मल से लेकर कैजुअल आउटिंग के लिए भी पहन सकती हैं। गर्मियों में कंफर्टेबल रहने के साथ स्टाइलिश भी नजर आना है, तो इस पैंट को क्रॉप टॉप या ब्रॉलेट के साथ टीमअप करें

पहले जहां जॉगर्स वर्कवेयर और ट्रैवलिंग पर्पज से ही इस्तेमाल किए जाते थे वहीं अब इनके कंफर्ट को देखते हुए हर एक जगह कैरी किया जा रहा है फिर चाहे वो फ्रेंड्स के साथ आउटिंग हो, कॉलेज या फिर पार्टीज़। स्लीवलेस टॉप के साथ ये आपको काफी कूल देंगे। इनके साथ शर्ट का कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं लगेगा। फुटवेयर्स में शूज़ पहनकर लुक को करें पूरा।   

नीचे से वाइड और फ्रंट में बटन लगे हुए पैंट्स को सेलर पैंट्स कहा जाता है। ये काफी आरामदायक होते हैं और इस तरह के पैंट में हाइट भी थोड़ी ज्यादा नजर आती है। टैंक टॉप्स, स्ट्राइप्ड टीशर्ट्स, बोट नेक स्वेट्स के साथ इन्हें पेयर करें।

प्लीटेड पैंट्स

प्लीट्स का ट्रेंड स्कर्ट, ट्राउज़र से लेकर साड़ी तक में पॉपुलर हो रहा है। इसकी वजह से इनका अलग लुक। ये बहुत ही लाइट होते हैं। गर्मियों में अगर लंबे वक्त के लिए कहीं बाहर जाना हो या फिर ट्रिप का प्लान बना रही हैं, तो प्लीटेड ट्राउजर को पैक करना न भूलें। 

स्ट्रेट लेग ट्राउजर्स

डोंट वरी इन्हें पहनकर आप टू मच फॉर्मल नजर नहीं आएंगी, बल्कि काफी क्लासी और फैशनेबल दिखेंगी। ऑफिस से लेकर डेट तक के लिए आप इसे चुन सकती हैं। लूज शिफान शर्ट, नॉटेड शर्ट या फिर क्रॉप टॉप विद लॉन्ग शर्ट के साथ इस तरह के पैंट्स नो डाउट कमाल के लगेंगे। 

क्यूलॉट्स

क्यूलॉट्स भी महिलाओं के लिए बहुत ही सह बॉटम वेयर्स हैं, जिन्हें घंटों कंफर्टेबली कैरी किया जा सकता है। एंकल लेंथ क्यूलॉट्स को आप वर्क वेयर्स में भी शामिल कर सकती हैं। इसके साथ केमिसोल, स्लीवलेस टॉप, क्रॉप्ड टी और टी-शर्ट का कॉम्बिनेशन काफी अच्छी लगता है। 

Leave a Reply