जेब से गायब हो गए हजारों रुपये , अरुण गोविल के रोड शो में जैसे ही लगाए नारे

मेरठ। भाजपा प्रत्याशी के रोड शो में दिल्ली से आए जेब कतरों ने जमकर आतंक मचाया। भीड़ का फायदा उठाते हुए जेब कतरों ने 20 से अधिक मोबाइल, पर्स व 36 हजार रुपये की नगदी साफ कर दी। रोड शो में शामिल लोगों ने हल्ला मचाया तो नौचंदी थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है। जिनके पास से चोरी किए गए मोबाइल व नगदी भी बरामद हुई है।

मेरठ-हापुड़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का सोमवार अपराह्न 3:30 बजे गढ़ रोड स्थित नंदन सिनेमा से रोड शो शुरू हुआ था। रोड शो में टीवी सीरियल रामायण के लक्ष्मण व सीता भी शामिल थे।

कुछ जेबकतरे भी घुस गए

टीवी सीरियल रामायण के कलाकारों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ में कुछ जेबकतरे भी घुस गए। जिन्होंने भाजपा नेता आलोक सिसौदिया सहित कई नेताओं, महिलाओं व पत्रकारों के 20 से अधिक मोबाइल, पर्स व एक व्यापारी के 36 हजार रुपये साफ कर दिए। मोबाइल-पर्स व नगदी चोरी होने पर लोगों ने शोर मचाया तो नौचंदी पुलिस ने तीन आरोपितों को दबाेच लिया। आरोपितों की कार में शराब की बोतल व नमकीन भी बरामद हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से करीब 15 मोबाइल व नगदी बरामद हुई है।

थाना प्रभारी महेश राठौर का कहना है कि दिल्ली के तीन आरोपितों को कार सहित हिरासत में लिया है। इनके पास से चोरी किए कुछ मोबाइल व नगदी भी बरामद हुई है। अभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply