जयपुर में रविवार को होंगे पर्यटन संबंधित दो बड़े आयोजन – रविवार शाम 7 बजे होगा जीआईटीबी का भव्य उद्घाटन जयपुर में ‘वेड इन इंडिया’ एक्सपो और जीआईटीबी का उद्घाटन रविवार को

जयपुर। जयपुर में रविवार को पर्यटन से संबंधित दो बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। पहला, होटल रामबाग पैलेस में सुबह 10.30 बजे से एक दिवसीय 'वेड इन इंडिया' एक्सपो का आयोजन होगा। वहीं शाम को शाम 7 बजे से द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार (जीआईटीबी) के 13वें संस्करण का उद्घाटन जयमहल पैलेस में होगा।  

रामबाग पैलेस में 'वेड इन इंडिया' एक्सपो के उद्घाटन समारोह में राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव, गायत्री राठौड़ और महानिदेशक, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, आईएएस, मनीषा सक्सेना संबोधित करेंगीं। एक्सपो में विभिन्न प्रकार की पैनल चर्चाएं होंगी, जिनमें 'इंडिया अवेट्स यू: इवेल्यूएटिंग द रेडीनेस ऑफ इंडियाज वेडिंग इकोसिस्टम टू फेस इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन'; 'लोकल बट ग्लोबल: इंडिया इन द न्यूज'; 'सेशन विथ इंटरनेशनल वेडिंग प्लानर्स' एंड 'गेटिंग इन्सपायर्ड: एनालायजिंग सक्सैस स्टोरीज एंड चैलेंजेस' जैसे विषय शामिल हैं।

जीआईटीबी

वहीं शाम को जयमहल पैलेस में द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार के उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार, गायत्री राठौड़; महानिदेशक, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, आईएएस, मनीषा सक्सेना; चेयरपर्सन, फिक्की टूरिज्म एंड कल्चरल कमेटी, दीपक देवा; महासचिव, फिक्की, एस के पाठक; पूर्व अध्यक्ष, फिक्की, डॉ. ज्योत्सना सूरी; राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ.रश्मि शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

इस व्यापक आयोजन में 52 देशों से 242 प्रमुख इनबाउंड फॉरेन टूर ऑपरेटर्स (एफटीओ) फॉरेन बॉयर्स के रूप में हिस्सा लेंगे। मार्ट के दौरान प्रमुख लक्जरी और हेरिटेज होटल चेन्स और रिसॉर्ट्स, इंडियन स्टेट टूरिज्म बोर्ड, डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कम्पनीज, एडवेंचर एंड वाइल्डलाइफ टूरिज्म, लक्जरी और एमआईसीई टूर ऑपरेटर्स, आयुर्वेद और वेलनेस सेंटर्स, ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनियां, निवेशक और वित्तीय संस्थान अपने विभिन्न प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इंटरनेशनल मार्ट के इस विशाल बाजार में 300 बूथ्स पर लगभग 200 भारतीय एग्जीबिटर्स द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। 6 एवं 7 मई को सीतापुरा में दो दिन 10,000 पूर्व-निर्धारित, संरचित बी2बी बैठक होंगी।

गौरतलब है कि जीआईटीबी का आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार; पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और क्षेत्रीय एसोसिशंस का सहयोग प्राप्त है।

Leave a Reply