UN में झूठ पकड़े जाने के बाद ‌पाक ने दी सफाई- पैलेट गन से अंधे हुए 200 कश्मीरी

पाकिस्तान ने गुरुवार को यूएन में अपनी प्रतिनिधि द्वारा पैलेट गन से पीड़ित महिला की गलत तस्वीर साझा करने पर सफाई दी। पाकिस्तान ने कहा कि इस घटना से यह साबित नहीं होता कि भारत कश्मीर में पैलेट गन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। 


आपको बता दें कि यूएन में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने गाजा हमले में घायल लड़की की तस्वीर को कश्मीर का बताया था और लड़की की हालत के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था। बाद में जब इस बात का खुलासा हुआ कि लड़की कश्मीर में नहीं बल्कि गाजा हमले में घायल हुई है, तो पाकिस्तान को दुनियाभर में आलोचना झेलनी पड़ी थी। 

पाकिस्तान के विदेश मामलों के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि कश्मीर में लोगों के अंधा होने का कारण भारतीय फौज है। उन्होंने कहा कि भारत इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि 80 कश्मीरी भारतीय फौज की कार्रवाई में पूरी तरह अंधे हो गए और 200 से अधिक कश्मीरियों की एक आंख की रोशनी चली गयी। 

जकारिया ने कहा कि भारत इस बात से भी इनकार नहीं कर सकता कि इन कश्मीरियों को नुकसान पैलेट गन के द्वारा नहीं पहुंचाया गया। जकारिया ने भारत पर आरोप लगाया कि वह अफगानिस्तान में स्थिति बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। हमारे पास इस बात के सबूत हैं, जिन्हें हमने यूएन और अफगानिस्तान के अधिकारियों के साथ शेयर किया है।

Leave a Reply