US में भारतीय बच्ची की मौत: सुषमा ने मेनका से कहा- गोद लेने की जांच कराएं

नई दिल्ली. अमेरिका में भारतीय मूल की बच्ची की मौत के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से गोद लेने की प्रॉसिजर की जांच कराने को कहा है। इससे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सुषमा को गोद लेने के नियम सख्त करने को कहा था। बता दें कि शेरिन मैथ्यूज नाम की इस बच्ची को एक भारतीय पति-पत्नी ने बिहार से गोद लिया था। वे उसे अमेरिका ले गए थे, जहां हाल ही में उसकी मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि जबर्दस्ती दूध पिलाते वक्त सांस रुकने से उसकी जान गई थी।
– सुषमा ने ट्वीट कर कहा, "मैंने महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से आग्रह किया है कि शेरिन मैथ्यूज के गोद लेने की प्रक्रिया की गहन जांच की जाए, जिसकी हत्या उसके गोद लेने वाले पिता वेस्ले मोन मैथ्यूज ने अमेरिका में कर दी थी।"
– उन्होंने आगे लिखा, "हमने ह्यूस्टन में भारत के वाणिज्य दूतावास से कहा है कि वह सुनिश्चित करें की शेरिन मैथ्यूज की हत्या की जांच तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचे।"
 
सुशील ने सुषमा को किया था फोन

– बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सुषमा स्वराज को फोन लगाकर कहा था कि विदेश में रहने वाले इंडियन कपल के भारतीय बच्चों को गोद देने के नियमों पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए।
– उन्होंने कहा था कि इन नियमों को सख्त बनाना चाहिए। मोदी ने कहा कि इस समय जो नियम हैं, उस आधार पर विदेश गए भारतीय बच्चों की ट्रैकिंग नहीं हो पाती है।
– मोदी ने कहा कि नालंदा की एक संस्था से गोद ली गई 3 साल की बच्ची सरस्वती उर्फ शेरिन मैथ्यू की अमेरिका के टेक्सास में हुई हत्या के मामले का खुलासा इंडियन गवर्नमेंट और इंडियन एंबेसी की कोशिशों से हुआ है।
– उन्होंने बताया कि 23 जून, 2016 को नालंदा स्थित मदर टेरेसा अनाथालय से केरल के रहने वाले अमेरिकी कपल ने डेढ़ साल की सरस्वती को गोद लिया था।
– गोद देने वाली संस्था को 15 सितंबर, 2017 को वित्तीय अनियमितता के आरोप में बंद कर दिया गया था।
 
कब की घटना, क्या हुआ था?

– अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, यह घटना 7 अक्टूबर तड़के की है। शेरिन को गोद लेने वाले पिता वेस्ले ने पुलिस की सख्त पूछताछ में बताया कि 7 अक्टूबर को तड़के शेरिन को वह जबरन दूध पिला रहा था, तभी जोर की खांसी आने के साथ उसकी सांस नली में दूध फंस गया और उसकी सांस रुक गई। बाद में उसे मरा समझकर उसे ठिकाने लगा दिया।
– हालांकि, वेल्स ने पुलिस को पहले बताया था कि शेरिन को दूध पूरा नहीं पीने की वजह से घर के बाहर पेड़ के नीचे खड़े रहने की सजा दी। करीब 15 मिनट जब वेसले बेटी को देखने पहुंचा तो वो वहां नहीं थी। 23 अक्टूबर को रिचर्डसन पुलिस को एक बच्ची की बॉडी मिली।

 

 
पहले पिता को मिल गई थी बेल

– वेस्ले को 7 अक्टूबर की रात को अरेस्ट किया गया था। उस पर बच्चे के साथ लापरवाही बरतने का आरोप लगा। हालांकि, बाद में उसे 2.5 लाख डॉलर के बॉन्ड पर रिहा भी कर दिया गया। उसे इस मामले में पांच साल से 99 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

Leave a Reply