राजस्थान में बारिश व बूंदाबांदी के कारण मौसम हुआ ठंडा 

जयपुर । राजस्थान में गर्मी के महीने अप्रैल की विदाई सुहाने मौसम में हुई है और मई का स्वागत भी सुहाने मौसम में हुआ है। पिछले एक महीने में 7-8 एक्टिव हुए अलग अलग पश्चिमी विक्षोभ ने झुलसती गर्मी पर ब्रेक लगाए रखे। हालांकि मई में दो तीन बार अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा लेकिन बारिश व बूंदाबांदी के कारण मौसम जल्द ठंडा भी हो गया। 
कहा जा सकता है कि गर्मी के लिए जाना जाने वाला अप्रैल लोगों को झुलसा नहीं पाया क्योंकि बारिश के साथ ओलावृष्टि ने गर्मी को ज्यादा हावी नहीं होने दिया। पिछले दो दिन से तुलना की जाए तो प्रदेश के सभी शहरों के तापमान में गिरावट आई है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा गिरावट चूरू में 4.8 डिग्री सेल्सियस हुई है। इसी तरह बीकानेर में 4.4, गंगानगर में 4.4, सीकर में 4.0 और फलोदी में 3.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। राजस्थान के सभी शहरों में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कम रहा। अप्रैल तो लुकाछिपी में बीत गया लेकिन अब मई में गर्मी अपना तेवर दिखा सकती है। खासतौर पर उत्तरी व दक्षिणी और पश्चिमी राजस्थान के जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस होना आम बात है। मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल आसमान में कोई नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होता नजर नहीं आ रहा है। अगर कोई नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव भी होता है तो वह ज्यादा मजबूत नहीं होगा। ऐसे में अब गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर सकती है।

Leave a Reply