दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहावना….

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली है। दोपहर तक जहां लोग धूप से परेशान रहे वहीं शाम होते-होते अचानक से आसमान में बादल छाने लगे। साथ ही कुछ जगह गरज-हवा के साथ फुहारें भी पड़ीं। मौसम विभाग ने पूरे दिल्ली और एनसीआर में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना पहले से ही जता दी थी। साथ ही कुछ हिस्सों में वर्षा के साथ ही ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ देर में दिल्ली के कंझावला, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, डेरामंडी और एनसीआर के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, सोहना (हरियाणा) भिवारी (राजस्थान) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि/वर्षा होने की संभावना है।

साथ ही कहा है कि एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी और 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।

Leave a Reply