सेप्टिक टैंक की सफाई करने नाले में उतरे तो घुटने लगा दम कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

नई दिल्ली । नोएडा कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-26 स्थित एक घर में सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान शुक्रवार देर रात दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-26 के सुमित चावला ने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए शुक्रवार शाम दो लोगों को बुलाया। सेक्टर-9 जेजे कॉलोनी में रहने मूलरूप से बंगाल के मालदा जिले के नूनी मंडल व तपन मंडल पहुंच गए। जैसे ही दोनों सेप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे तो उनका दम घुटने लगा। देखते ही देखते दोनों जहरीली गैस के चपेट में आ गए। किसी तरह दोनों को बाहर निकाला गया और कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं नहीं दी गई है। शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply