हैदराबाद में कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज या लगेगा रनों का अंबार? जाने पिच का मिजाज

आईपीएल 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होना है। यह मुकाबला 25 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी शानदार फॉर्म में है। हैदराबाद की टीम ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से हराया था। जबकि आरसीबी की टीम ने मौजूदा सीजन में 8 मैचों में से एक जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स को केकेआर के खिलाफ एक रन से करीबी हार मिली थी। 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 266 रन और आरसीबी के खिलाफ 287 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में अब आरसीबी की टीम के खिलाफ हैदराबाद की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में जानते हैं हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बैटर्स या बॉलर्स किसे मदद मिलेगी?

बैटर्स या बॉलर्स, हैदराबाद की पिच किसके हक में होगी?

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को जमकर चौके-छ्क्के लगाते हुए देखा जाता है, क्योंकि यह ग्राउंड छोटा है और यहां हैदराबाद ने 277 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। 

वहीं, मैच में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेंगी, क्योंकि इस ग्राउंड पर 40 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 32 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली।

क्या कहते हैं आंकड़े? 

अगर बात करें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़ों की-

सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी की टीम के बीच आईपीएल में कुल 24 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 मैच में जीत हासिल की और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 287 खड़ा किया है।

Leave a Reply