World bank ने दिया रेल हादसों से बचने के लिए Railway को सुझाब

 आज कल जिस तरह रेलगाड़ी के एक्सीडेंट के हादसों की खबरे आ रही है। उन हादसों को रोकने के लिए Railway को कुछ सोच-विचार करना चहिये। इस मामले में World bank ने अपने विचार प्रकट कर रेलवे को सुझाब दिया।

वर्ड बैंक का कहना:

वर्ड बैंक ने भारतीय रेलवे से कहा है कि “कर्मचारियों को अधिक दृश्यता वाले कपड़ा उपलब्ध कराया जाना चाहिए जो हर मौसम के लिए उपयुक्त हो। यह सुनिश्चित करना होगा कि कर्मचारियों का जूता और उनके हेलमेट उनके कामकाज के लिहाज से उपयुक्त हो। अधिक रौशनी वाली लाइटें और गाढ़े पीले रंग के ट्रेनों के डिब्बे होने से दुर्घटना से बचा जा सकता है।” विश्व बैंक ने रेलवे की सुरक्षा देते हुए एक रिपोर्ट में ये भी कहा है कि “कर्मचारियों को ऐसे रंग के कपडे पहनने चाहिये जो दूर से दिखें। इसके अलावा हर ट्रेन में आग पर काबू पाने वाला उपकरण लगाया जाना चाहिए।”

विश्व बैंक से संपर्क:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ‘स्ट्रेंथेनिंग सेफ्टी ऑन इंडियन रेलवे ‘ नामक रिपोर्ट इस सप्ताह की शुरुआत में रेलवे को सौंपी गयी और अप्रैल में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सुरक्षा के मुद्दे पर एक अध्ययन के लिए विश्व बैंक से संपर्क किया था।

Leave a Reply