World Cup 2019: गेंदबाजों ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड पर एकतरफा जीत

नई दिल्ली/लंदन: आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में  इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच लंदन के लॉर्डस मैदान पर मुकाबला हो रहा है. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी मजबूत शुरुआत के बावजूद 50 ओवरों में केवल 285 रन ही बनाने दिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान एरॉन फिंच ने 100 रन बनाए. उनके अलावा डेविड वार्नर ने 53 रन, स्टीव स्मिथ ने 38, और एलेक्स कैरी ने38 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए, इसके अलावा मार्क वुड, बेन स्टोक्स, मोईन अली और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट लिया.

इंग्लैंड 221/10 (44.4 ओवर)
43वें ओवर में स्टार्क ने तीन रन दिए. 44वें ओवर में जोफ्रा आर्चर डेविड वार्नर को कैच देकर बेहरनडार्फ की गेंद पर आउट हुए. आर्चर ने एक रन बनाया. इसके अगले ओवर में स्टार्क ने आदिल राशिद को स्टोइनिस के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड की पारी 221 रन पर समेट दी. आदिल राशिद ने 25 रन बनाए. मार्क वुड न रन बनाकर नाबाद लौटे.

इंग्लैंड 207/8 (42 ओवर)
41वें ओवर में आदिल राशिद ने नाथन लॉयन को छक्का लगाया. इसके बाद इंग्लैंड के 200 रन पूरे हुए. 42वें ओवर में बेहरनडार्फ ने वोक्स को फिंच के हाथों कैच कराया. वोक्स ने 26 रन बनाए. इसके बाद राशिद ने चौका लगाया. आदिल राशिद- 14 रन. जोफ्रा आर्चर- 0 रन.

इंग्लैंड 191/7 (36-40 ओवर)
पैट कमिंस के ओवर में स्टोक्स ने दो चौके और उसके बाद वोक्स ने एक चौका लगाया. इसके बाद स्टोक्स को बोल्ड कर स्टार्क ने इंग्लैंड की उम्मीदों को तगड़ा झटका दे दिया. स्टोक्स ने 89 रन बनाए. इसके बाद पैट कमिंस के ओवर में 6 रन आए. 39वें ओवर में स्टार्क ने एक रन दिया. इसके बाद बेहरनडार्फ के ओवर में मोईन अली चौका मारने के बाद एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे. अली ने 6 रन बनाए. क्रिस वोक्स- 23 रन. राशिद अली- 1 रन.

इंग्लैंड 160/5 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में स्टोक्स ने मैक्सवेल को दो छक्के लगाए. इसके बाद स्टोइनिस ने चार रन दिए. 33वें ओवर में नाथन लॉयन ने दो रन दिए 34वें ओवर में पैट कमिंस को स्टोक्स और वोक्स ने एक-एक चौका लगाया. इसके बाद नाथन लॉयन ने चार रन दिए. बेन स्टोक्स- 79 रन. क्रिस वोक्स- 11 रन

इंग्लैंड 129/5 (26-30 ओवर)
26वें ओवर में स्टोक्स ने अपनी फिफ्टी पूरी की. बटलर ने स्टोइनिस को चौका लगाया. 27वें ओवर में लॉयन ने 5 रन दिए. 28वें ओवर में स्टोइनिस ने बटलर को ख्वाजा के हाथों कैच कराया. बटलर 25 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अपने पहले ओवर में 3 रन दिए. इसके बाद स्टोइनिस ने एक रन दिया. बेन स्टोक्स- 58 रन. क्रिस वोक्स- 1 रन.

इंग्लैंड 109/4 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में पैट कमिंस ने केवल दो रन दिए. इसके बाद स्टोइनिस ने चार रन दिए. 23वें ओवर में स्टोक्स ने लॉयन को चौका लगाया और इंग्लैंड के 100 रन पूरे किए. 24वें ओवर में स्टोइनिस ने 3 रन दिए. इसके बाद स्टोक्स ने लॉयन को चौका लगाया. बेन स्टोक्स- 49 रन. जोस बटलर- 16 रन.

इंग्लैंड 91/4 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में बटलर ने स्टार्क को चौका लगाया. उसके बाद नाथन लॉयन ने 7 रन दिए. 18वें ओवर में स्टार्क ने 7 रन दिए.19वें ओवर में स्टोक्स ने पैट कमिंस को और अगले ओवर में स्टोइनिस को भी एक चौका लगाया. स्टोइनिस बेन स्टोक्स- 35 रन. जोस बटलर- 14 रन.

इंग्लैंड 57/4 (11-15 ओवर)
11वें ओवर में स्टोक्स ने बेहरनडार्फ को चौका लगाया. उसके बाद पैट कमिंस ने चार रन दिेए. इसके बाद 13वें ओवर में इंग्लैंड के 50 रन पूरे हुए. नाथन लॉयन ने अपने पहले ओवर में 5 रन दिए. 14वें ओवर में बेहरनडार्फ ने जॉनी बेयरस्टो को पैट कमिंस के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को गहरे संकट में डाल दिया. बेयरस्टो 27 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नाथन लॉयन ने तीन रन दिए. बेन स्टोक्स- 13 रन. जोस बटलर- 3 रन.

इंग्लैंड 39/3 (6-10 ओवर)
मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर से इंग्लैंड को झटका देते हुए इयोन मोर्गन को पवेलियन भेज दिया. मोर्गन को पैट कमिंस ने लपका. 7वें ओवर में बेहरनडार्फ को बेयरस्टो ने चौका लगाया. इसके बाद पैट कमिंस ने अपना पहला ओवर मेडन फेंका. 9वें ओवर में बेयरस्टो ने बेहरनडार्फ को फिर उसके बाद पैट कमिंस को चौका लगाया. जॉनी बेयरस्टो- 25 रन. बेन स्टोक्स- 0 रन.

इंग्लैंड 21/2 (1-5 ओवर)
पहले ओवर में ही जेसन बेहरनडार्फ ने इंग्लैंड को बड़ा झटका देते हुए जेम्स विंस को दूसरी ही गेंद पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद जो रूट ने एक चौका निकाला. दूसरे ओवर में रूट ने स्टार्क को चौका लगाया. इस ओवर में 7 रन आए. उसके बाद बेहरनडार्फ के ओवर में बेयरस्टो ने एक चौका लगाया.चौथे ओवर में ही इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा जब जो रूट मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. रूट 8 रन बनाकर आउट हुए. स्टार्क के लिए यह मेडन विकेट रहा. 5वें ओवर में बेहनडार्फ ने 6 रन दिए.  जॉनी बेयरस्टो- 7 रन. इयोन मोर्गन- 4 रन.

इंग्लैंड की पारी शुरू
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत जॉनी बेयरस्टो के साथ जेम्स विंस ने की. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर जेसन बेहरनडार्फ ने फेंका.
ऑस्ट्रेलिया 285/7 (46-50 ओवर)
46वें ओवर में स्मिथ वोक्स की गेंद पर आर्चर को लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे. स्मिथ ने 38 रन बनाए. इसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 250 रन भी पूरे हुए. 47वें ओवर में कैरी ने वु़ड्स को चौका लगाया. अगले ओवर की पहली ही गेंद पर पैट कमिंस जोस बटलर को कैच देकर आउट हो गए. कमिंस ने एक रन बनाया. 49वें ओवर में कैरी ने आर्चर को दो चौके लगाए. ओवर में 11 रन गए. आखिरी ओवर में स्टोक्स को कैरी ने दो चौके लगाए. एलेक्स कैरी- 38 रन. मिचेल स्टार्क- 4 रन.
ऑस्ट्रेलिया 248/5 (41-45 ओवर)
41वें ओवर में स्टोइनिस ने मार्क वुड को एक चौका लगाया. इसके बाद स्मिथ के आदिल राशिद को चौका लगाने के बाद स्टोइनिस रनआउट हो गए. स्टोइनिस 8 रन बना पाए. 43वें ओवर में मार्क वुड ने 5 रन दिए. इसके बाद स्मिथ ने वोक्स को एक चौका लगाया. 45वें ओवर में वुड ने 6 रन दिए. स्टीव स्मिथ- 38 रन. एलेक्स कैरी- 8 रन

ऑस्ट्रेलिया 215/4 (36-40 ओवर)
36वें ओवर में अपनी सेंचुरी पूरी करते ही एरॉन फिंच अगली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें आर्चर की गेंद पर वोक्स ने लपका. इसके बाद स्मिथ ने एक चौका लगाया. 37वें ओवर में स्मिथ ने वुड को दो चौके लगाकर ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे किये. इसके बाद मैक्सवेल ने आर्चर को एक छक्का और एक चौका लगाया. इंग्लैंड को चौथी सफलता मार्क वुड ने ग्लेन मैक्सवेल को जोस बटलर के हाथों कैच कराकर दिलाई. मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके अगले ओवर में आदिल राशिद ने दो रन दिए. स्टीव स्मिथ- 21 रन. मार्कस स्टोइनिस- 1 रन.
ऑस्ट्रेलिया 183/2 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में स्टोक्स ने चार रन दिए. इसके बाद फिंच ने आदिल राशिद को चौका लगाया. 33वें ओवर में बेन स्टोक्स ने उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया. ख्वाजा 23 रन बनाकर आउट हुए. ख्वाजा के आउट होते ही इयोन मोर्गन ने जोफ्रा आर्चर को गेंद थमाई. इस ओवर में आर्चर ने तीन रन दिए. इसके बाद स्टोक्स ने 5 रन दिेए. एरॉन फिंच- 98 रन. स्टीव स्मिथ- 7 रन.
ऑस्ट्रेलिया 162/1 (26-30 ओवर)
26वें ओवर में आदिल राशिद ने तीन रन दिए. उसके बाद फिंच ने मोईन अली को एक चौका लगाया. 28वें ओवर में ख्वाजा ने राशिद की गेंद पर अपनी पारी का पहला चौका लगाया. इसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 150 रन भी पूरे हुए. 29वें ओवर में बेन स्टोक्स ने तीन रन दिए. इसके बाद आदिल राशिद ने चार रन दिए. एरॉन फिंच- 85 रन. उस्मान ख्वाजा- 19 रन.

ऑस्ट्रेलिया 138/1 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में मोईन अली ने केवल दो रन दिए. उसके बाद 22वें ओवर में वार्नर ने इस विश्व कप में अपने 500 रन पूरे किए. आदिल ने दो रन दिए. 23वें ओवर में मोईन अली को छक्का लगाने के बाद वार्नर जो रूट को कैच देकर आउट हुए. वार्नर ने 61 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. 24वें ओवर में आदिल राशिद ने केवल चार रन दिए. इसके बाद फिंच ने मोईन के ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया. एरॉन फिंच- 74 रन. उस्मान ख्वाजा- 6 रन.

ऑस्ट्रेलिया 110/0 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में फिंच ने वुड को दो चौके लगाए. इसके बाद मोईन अली ने अपने पहले ओवर में 7 रन दिए. 18वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हुए. आदिल राशिद के पहले ओवर में 10 रन निकले. इस ओवर में वार्नर ने दो चौके लगाए. इसके अगले ओवर में एरॉन फिंच ने अपनी फिफ्टी पूरी की. इस ओवर में अली ने छह रन दिए. 20वें ओवर में डेविड वार्नर ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की. आदिल राशिद ने इस ओवर में केवल चार रन दिए. एरॉन फिंच- 54 रन. डेविड वार्नर- 51 रन.

ऑस्ट्रेलिया 75/0 (11-15 ओवर)
11वें ओवर में वोक्स ने एक रन दिया. इसके बाद मार्क वुड के पहले ओवर में फिंच ने चौका लगाया. इसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 50 रन भी पूरे हुए. 13वें ओवर में फिंच ने वोक्स को दो चौके लगाए.इसके बाद फिंच और वार्नर दोनों ने वुड को एक-एक चौका लगाया. इसके बाद बेन स्टोक्स ने अपने पहले ओवर में चार रन दिए. एरॉन फिंच- 39 रन. डेविड वार्नर- 31 रन.

ऑस्ट्रेलिया 44/0 (6-10 ओवर)
छठे ओवर में विंस ने आर्चर की गेंद पर फिंच का कठिन कैच छोड़ा. आर्चर ने इस ओवर में तीन रन दिए. इसके बाद वोक्स के ओवर में फिंच के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की बड़ी अपील हुई. इस ओवर में वार्नर ने एक चौका निकाला. 8वें ओवर में आर्चर ने केवल तीन रन दिए. 9वें ओवर में वोक्स ने केवल एक रन दिया. इसके बाद वार्नर ने आर्चर को एक चौका लगाया. आर्चर ने ओवर में केवल 8 रन दिए. ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट में पहले दस ओवर का यह सबसे कम स्कोर रहा. एरॉन फिंच- 20 रन. डेविड वार्नर- 22 रन.

ऑस्ट्रेलिया 23/0 (1-5 ओवर)
फिंच ने वोक्स के पहले ओवर में एक चौका लगाकर शुरुआत की. दूसरे ओवर में फिंच ने आर्चर को एक चौका लगाया. तीसरे ओवर में वोक्स ने केवल दो रन दिए. चौथे ओवर में वार्नर आर्चर को चौका लगाया. इसके बाद फिंच ने वोक्स की पहली गेंद पर एक चौका लगाया. एरॉन फिंच- 15 रन. डेविड वार्नर- 6 रन.

यह बदलाव हुए हैं
ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव किए गए गए हैं. नाथन लॉयन और जेसन बेहरनडार्फ को एडम जाम्पा और नाथन कुल्टर नाइल की जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

मैच से पहले जोफ्रा आर्चर की फिटनेस पर संदेह था, लेकिन वे टेस्ट के बाद फिट घोषित किए गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में एडम जाम्पा की जगह नाथन लॉयन के खेलने  की संभावना है. वे मैच से पहले प्रैक्टिस करते भी दिखे थे. 

मौसम और पिच
लंदन में फिलहाल बारिश तो नहीं हो रही है, लेकिन मैच के दौरान बारिश हो भी सकती है. बादल छाए रहने की भी संभावनाएं हैं. वैसे तो पिच बल्लेबाजी के मुफीद है, लेकिन मौसम में बदलाव गेंदबाजों की मदद कर सकता है. टॉस जीतने वाली टीम के बल्लेबाजी चुनने की संभावना ज्यादा है. इस मैदान पर हुए पिछले मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी को चुना था और दक्षिण अफ्रीका पर 49 रन से जीत हासिल की थी. 

1992 के बाद विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से नहीं जीती है इंग्लैंड
विश्व कप में दोनों टीमें सात बार आमने सामने आ चुकी हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार जीत हासिल की है. जबकि इंग्लैंड केवल दो बार जीत सका है. पिछली बार इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में 1992 में हराया था. लेकिन पिछले एक साल से वनडे मैचों में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है. ऑस्ट्रेलिया को पिछले 10 में से नौ वनडे मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.  दोनों टीमें अब तक आपस में 147 वनडे मैच खेल चुकी हैं. इनमें से 81 ऑस्ट्रेलिया ने और 61 इंग्लैंड ने जीते हैं. दो मैच टाई हुए हैं और दो मैच बेनतीजा रहे हैं.

टीमें इस प्रकार हैं-
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, आदिल राशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन लॉयन.  
 

Leave a Reply