ZairaWasim: मालिनी अवस्थी ने पूछा: क्या आमिर की पत्नी को देश छोड़ने का मन नहीं करता?

कश्मीरी मूल की दंगल गर्ल जायरा वसीम को कुछ लोगों ने ट्रोल किया. विवाद हुआ तो जायरा ने माफीनामा तक पोस्ट कर दिया. इसके बाद बॉलीवुड, नेता और कई हस्तियां इस लड़की के सपोर्ट में आ गए. अब गायिका मालिनी अवस्थी ने पोस्ट कर आमिर खान से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा- कट्टरपंथियों और कश्मीर अलगाववादियों के निशाने पर आईं जायरा के खिलाफ बढ़ती 'असहिष्णुता' पर क्या आमिर की पत्नी को भारत छोड़ने का मन करता है या नहीं?

 

मालिनी अवस्थी ने क्या किया पोस्ट?
मालिनी अवस्थी ने फेसबुक पर लिखा –
#ज़ायरावसीमविवाद -आमिर खान की दंगल की युवा अभिनेत्री ज़ायरा वसीम कट्टरपंथियों के फ़िक़रों के कारण वैसे ही परेशां थी, लेकिन जब उन्होंने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ औपचारिक मुलाक़ात के बाद रिवायतन एक तस्वीर खिंचवाई और ट्विटर पर डाली, उसके बाद ज़ायरा अतिशय आलोचना की शिकार हुई और उन्होंने घबरा कर वह तस्वीर डिलीट कर डाली और एक लम्बा माफ़ीनामा लिखा पोस्ट किया है. ग़ौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती ने ज़ायरा जैसी बेटियों को कश्मीर के लिए नई उम्मीद बताया है. मुहम्मद शमी, मुहम्मद कैफ के बाद अब ज़ायरा का प्रसंग बढ़ती हुई कट्टरता और असहिष्णुता के जीते जागते उदाहरण हैं.

ज़ायरा अभी बहुत छोटी है, एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री का इस कट्टरता से घबरा कर बिना किसी ग़लती की माफ़ी मांगना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन एक बात का मुझे ज़ाती तौर पर इंतज़ार है…..

…. आमिर ख़ान की ही खोज, बेहद होनहार ज़ायरा के साथ हुए इस वाक़ये के बाद उनकी पत्नी किरण राव का अब क्या कहना है, यह भी आमिर खान बताएं.

कश्मीर की एक मासूम बेटी के साथ दिखाई गई इस 'असहिष्णुता' पर उन्हें भारत छोड़ने का मन करता है या नहीं. प्रगतिशील किरण राव क्या सोचती हैं, यह आमिर खान ज़रूर बताएं देश को.

जायरा ने क्यों मांगी थी माफी
कुछ दिनों पहले जायरा ने महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे. कुछ अलगाववादी उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे. समझा जा रहा है कि जायरा इसी बात से नाराज थीं. बता दें कि जायरा मूल रूप से कश्मीरी हैं.

जायरा के बचाव में उतर चुके हैं आमिर
मंगलवार को आमिर खान ने जायरा का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा- आप मेरी रोल मॉडल हो.

 

Leave a Reply