एयर इंडिया विमान का एटीसी संपर्क टूटा, लड़ाकू विमानों ने की मदद

अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को लड़ाकू विमानों से उस समय मदद लेनी पड़ी जब उसका हंगरी के ऊपर उड़ते वक्त वायु यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि ड्रीमलाइनर बोइंग 787- 800 विमान में 231 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य सवार थे और उसका एटीसी से आवृत्ति में उतार चढ़ाव के कारण संपर्क टूट गया।

प्रवक्ता ने कहा कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह सात बजे उड़ान भरने वाला विमान स्थानीय समयानुसार सुबह ग्यारह बजे लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। एयर इंडिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply