जलगांव में इस्तेमाल किए हुए मास्कों से बनाए जा रहे गद्दे

जलगांव । देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। इस बीच, महाराष्ट्र के जलगांव जिले से लोगों की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है। सूचना मिलने पर प्रशासन भी हैरत में आ गया। दरअसल, जलगांव में गद्दों में रुई की जगह इस्तेमाल किए हुए मास्क भरे जा रहे थे। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जब लोग तमाम सावधानियां बरत रहे हैं, ऐसे में गद्दों के अंदर इस्तेमाल किए हुए मास्कों का भरना कितना घातक हो सकता है, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। जलगांव के लोगों की इस बेवकूफी की खबर एमआईडीसी पुलिस थाने को लगी कि महाराष्ट्र गादी सेंटर में मास्कों का इस्तेमाल रुई की जगह गद्दों में भरने के लिए किया जा रहा है। खबर सुनकर पुलिस प्रशासन भी हैरत में आ गया। तत्काल प्रभाव से पुलिस दलबल के साथ गद्दा बनाने वाले कारखाने पहुंची, तो वहां देखा कि गद्दों में मास्क भरने का काम किया जा रहा है।  
कारखाने के मालिक पर मामला दर्ज 
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने महाराष्ट्र गादी सेंटर के मालिक अमजद मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस कारनामे में गादी सेंटर के अलावा और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस को मौके से इस्तेमाल किए हुए मॉस्क का भंडार भी मिला है, जिसे जला दिया गया है।
 

Leave a Reply