कहां है भगवान कृष्ण की ससुराल? जहां से किया रुक्मिणी का अपहरण, नहीं जानते होंगे ये रहस्मई बातें

लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में महाराष्ट्र के अमरावती सीट की हर तरफ चर्चा हो रही है. सबकी निगाहें बीजेपी पर टिकी है, क्योंकि यहां पार्टी ने एक भी चुनाव नहीं जीता है. भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद नवनीत राणा को मैदान में उतारा है. 2019 में राणा ने निर्दलीय के रूप में यहां जीत हासिल की थीं. चुनावी अखाड़ों के अलावा इस जगह की और भी दिलचस्प कहानी है. आज हम इसके धार्मिक महत्व के बारे में बताएंगे. अमरावती से भगवान कृष्ण का क्या कनेक्शन है. आइए जानते हैं….

अमरावती को भगवान कृष्ण का ससुराल कहा जाता है. दरअसल यही वो जगह है जहां भगवान कृष्ण की पत्नी रुक्मिणी का जन्म यहां के गांव कौण्डन्यपुर में हुआ था. वे राजा भीष्मक की बेटी थीं.  कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने उनकी बेटी रुक्मिणी का अपहरण तब किया था जब वह अपनी सहेलियों के साथ अंबादेवी के दर्शन के लिए जा रही थीं.

भगवान कृष्ण को पति मान बैठीं थी रुक्मिणी
भागवत पुराण के मुताबिक, रुक्मिणी ने एक बार कृष्ण के वीरतापूर्ण कार्यों के बारे में सुना था, जैसे अत्याचारी राजा कंस का वध करना और दुष्ट राजा जरासंध का विरोध करना. इसी कारण रुक्मिणी भगवान कृष्ण से प्रेम करने लगीं और उन्हें मन ही मन अपना पति भी स्वीकार कर चुकी थीं. जब श्रीकृष्ण को पता चला कि रुक्मणी का विवाह उनकी इच्छा के विरुद्ध किसी दूसरे से हो रहा है, तब उन्होंने रुक्मणी की सहमती से उनका अपहरण किया.
 

Leave a Reply