अरुणाचल प्रदेश में एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 जवान शहीद

भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे अरुणाचल प्रदेश के तवांग में क्रैश कर गया, जिसमें सभी 7 जवान शहीद हो गए.

एमआई17 वी5 श्रेणी के इस हेलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे. वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर में कुछ थल सैन्य कर्मियों के भी मौजूद होने की संभावना जताई जा रही है. सातों सैन्यकर्मियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया.

काफी दुर्गम इलाके में यह दुर्घटना घटी है. वहां तक पहुंचने के लिए कोई सड़क मार्ग नहीं है. पांच से छह घंटे की पैदल यात्रा से वहां तक पहुंचा जा सकता है.

माना जा रहा है कि पर्वतीय इलाके में उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर किसी पहाड़ी से टकरा गया. वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं. गौरतलब है कि तंवाग चीन की सीमा से लगा क्षेत्र है. सामरिक रूप यह भारतीय सेना के लिए काफी अहम इलाका है.

एमआई17 वी5 एक ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर है, जिसमें 36 लोग सवार हो सकते हैं. यह हेलीकॉप्टर करीब 19 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है. पूर्वोत्तर के दुर्गम इलाकों में सेना के जवानों को लाने लेजाने में इस हेलीकॉप्टर का विशेष तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

Leave a Reply