कोल्हापुर में फहराया जाएगा देश का ‘दूसरा सबसे ऊंचा’ तिरंगा
पश्चिमी महाराष्ट्र स्थित कोल्हापुर शहर में तिरंगा फहराने के लिए जल्द ही 300 फुट लंबे ध्वज स्तंभ का निर्माण किया जाएगा. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये देश में दूसरा सबसे बड़ा ध्वज स्तंभ होगा.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक मई को महाराष्ट्र राज्य की स्थापना दिवस के दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने की उम्मीद है. पुलिस अधिकारी ने तैयारी का जायजा लेने के लिए हाल में कोल्हापुर का दौरा किया.
अधिकारी ने कहा कि यह ध्वज स्तंभ देश में दूसरा सबसे बड़ा ध्वज स्तंभ होगा. बताया जाता है कि 360 फुट का देश के सबसे ऊंचे ध्वज स्तंभ का उद्घाटन भारत.पाकिस्तान सीमा पर छह मार्च को हुआ था.
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने यह कहते हुए इसकी पुष्टि की कि कोल्हापुर में ध्वज स्तंभ के लिए राजस्व और गृह विभागों से सभी जरूरी अनुमति ले ली गई है.
ध्वज स्तंभ पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के सामने स्थित पुलिस गार्डन में लगाया जाएगा. पंजीकृत ट्रस्ट कोल्हापुर स्ट्रीट ब्यूटीफिकेशन प्रोजेक्ट ध्वज स्तंभ लगाएगा.
चंद्रकांत पाटिल ने इसके बारे में कहा कि यह अच्छी बात है कि कुछ सकारात्मक चीज के लिए कोल्हापुर पर सबका ध्यान जाएगा. ध्वज स्तंभ और पुलिस गार्डन का विकास एक स्थानीय ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है इसलिए इस कार्य और उसकी देखरेख को लेकर राज्य पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा.