गूगल अर्थ में अपडेट हुआ 3D फीचर, लाइव टेलीकास्ट जैसा दिखेगा नजारा
गूगल ने अपनी अर्थ एप और वेबसाइट में कुछ बदलाव किए हैं. इसमें 3डी फीचर जोड़ा गया है. गूगल के मुताबिक, एप के इस नए वर्जन को डेवलप करने में दो साल का समय लगा. यूजर कोई एड्रेस या किसी जगह का नाम डालकर थ्रीडी हेडसेट का इस्तेमाल करके वहां की वर्चुअल सैर कर सकते हैं.
कहा ये भी जा रहा है कि गूगल 3डी अर्थ आपको एक लाइव टेलीकास्ट जैसा अनुभव देगा. इसके जरिए आप आसमान में उडते हुए सर्च की गई जगह को देखने का अनुभव ले सकेंगे. शुरुआत में गूगल सिर्फ 27 देशों में ही यह सर्विस दे रहा है.
गूगल अर्थ के वर्चुअल प्रोडक्ट मैनेजर जोआना किम ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, "लोगों के लिए जो जगहें खास होती हैं, वे उसे जल्दी खोज लेना चाहते हैं. वे वहां दोबारा जाना चाहते हैं, फिर चाहे बचपन का कोई पुराना घर हो या फिर छुट्टी मनाने की फेवरेट जगह."