जल्द ही शुरू हो जाएगी फिंगरप्रिंट्स से पेमेंट, आधार App है तैयार!
मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया मिशन के तहत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स को आसान बनाने के लिए जल्द ही 'आधार पे' एप को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। 'आधार पे' के जरिये लोग अपने स्मार्टफोन से सिर्फ फिंगरप्रिंट्स का इस्तेमाल कर ट्रांजैक्शन्स कर सकते हैं। बता दें कि आधार पे पहले से चल रहे पेमेंट सिस्टम AEPS का मर्चेंट वर्जन है।
डिजिटल पेमेंट को सिक्योर बनाएगा आधार पे
गौरतलब है कि फिलहाल बैंक डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन मेथड का इस्तेमाल करते हैं। जल्द ही आधार पे पासवर्ड और पिन के जरिए होने वाले ऑनलाइन और कार्ड ट्रांजैक्शन्स की जगह ले लेगा। इस एप को ऐसे डिजाइन किया गया है जिससे कोई अशिक्षित व्यक्ति भी सिर्फ फिंगरप्रिंट्स के जरिए डिजिटल ट्रांजेक्शन कर पाएगा। इससे ट्रांजेक्शन के लिए कस्टमर को अपना आधार नंबर, बैंक का नाम (जिससे पैसा कटवाना है) और फिंगरप्रिंट देना होगा।