त्योहारों के सीजन के आते ही ट्रेन टिकटों की लंबी होने लगी वेटिंग लिस्ट

त्योहारों का सीजन आते ही राजधानी से बिहार, बंगाल और दिल्ली जाने आने वाली ट्रेनों में भीड़ उमड़ पड़ती है. लोगों को कंफर्म टिकट के लिए मारामारी करना पड़ता है. दुर्गा पूजा और छठ को लेकर अभी से ही ट्रेनों में टिकट की वेटिंग लिस्ट लम्बी होने लगी है.

राजधानी से कोलकाता और बिहार, यूपी के शहरों की ओर जाने वाली और आने वाली ट्रेनों में अभी से लम्बी वेटिंग लिस्ट शुरू हो गई है. टिकट कटाने वाले लोगों की नजर अब स्पेशल ट्रेन या तत्काल टिकट पर टिकी है.

रांची रेलमंडल के अधिकारी भी इस बात को बेबाकी से स्वीकार करते हैं कि दिल्ली, यूपी, बिहार और बंगाल जाने वाली ज्यादातर गाड़ियों में सीट उपलब्ध नहीं है. लेकिन उनकी माने तो रेलवे ने यात्रियों की असुविधा को देखते हुए तत्काल रांची-पटना, रांची और हटिया पुणे के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाए हैं.

इन्हें भी पढ़ें 

प्रतिबंध के बावजूद बालू का खनन जारी, तीन ट्रक जब्तप्रतिबंध के बावजूद बालू का खनन जारी, तीन ट्रक जब्तसदर अस्पताल में झाड़-फूंक से इलाजसदर अस्पताल में झाड़-फूंक से इलाजविवादों में घिरा टेट परीक्षा परिणाम, पास को फेल किया और फेल हो गए पासविवादों में घिरा टेट परीक्षा परिणाम, पास को फेल किया और फेल हो गए पासझारखंड के विकास का पैसा माओवादी अपने बिजनेस में कर रहा निवेशझारखंड के विकास का पैसा माओवादी अपने बिजनेस में कर रहा निवेशचुनाव के मद्देनजर भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षणचुनाव के मद्देनजर भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण

रांची से पटना जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन 20 सितम्बर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार रात 11.15 में रांची से पटना के लिए और 21 सितम्बर से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10:15 में पटना से रांची के लिए खुलेगी. वहीं 20 सितम्बर से ही प्रत्येक बुधवार हटिया से पुणे के लिए 29 नवम्बर तक और 11 सितम्बर से प्रत्येक शुक्रवार पुणे से हटिया के लिए खुलेगी. इसके अलावा नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां भी लगाने का प्रस्ताव है.

पूजा के दौरान ट्रेनों में भीड़ को लेकर रेलवे की इन कवायद के बीच टिकटों की कालाबाजारी करने वालों की भी चांदी रहती है. कंफर्म टिकट देने के नाम पर एजेंट यात्रियों से बड़ी राशि वसूलते हैं. ऐसे में रेलवे को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस पर भी पैनी नजर बनानी होगी.

Leave a Reply