नकेल: यह कंपनी सोशल मीडिया से खोजेगी टैक्स चोर, मिला 650 करोड़ का ठेका

इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की सूचना प्रौद्योगिकी इकाई एलएंडटी इंफोटेक को 650 करोड़ का कर ठेका मिला है। इसके तहत कंपनी कर अनुपालन नहीं करने वालों की पहचान के लिए सोशल मीडिया विश्लेषण का उपयोग करेगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद से सरकार कर प्रणाली में खामियों को ठीक करने के लिए बहुत से प्रयास कर रही है। इसके लिए वह अत्याधुनिक तकनीक का भी उपयोग कर रही है और इन प्रयासों में तब और तेजी आयी जब पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक ने स्वीकार किया कि बंद किए गए नोटों में से 99% वापस प्रणाली में आ गए हैं।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक संजय जलोना ने एजेंसी से कहा, वास्तव में वह एक अत्याधुनिक विश्लेषक (एनालिटिक्स) प्रणाली है। यह हमारे लिए 10 करोड़ डॉलर का सौदा है जो छोटा-मोटा सौदा नहीं है।  
      
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से मिले इस सौदे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह एक उच्च क्षमता वाला डिजिटल सौदा है। इसमें हम एक ऐसी प्रणाली का उपयोग करेंगे जो सोशल मीडिया पर टैग इत्यादि की पहचान कर लेगा और कंप्यूटर इसे स्वत: ही पढ़ लेंगे। उदाहरण के लिए यदि किसी की पत्नी सेशेल्स जाती है और इंस्टाग्राम पर फोटो डालती है तो कंप्यूटर स्वत: उसकी पहचान कर लेगा।

Leave a Reply