नाइजर में जिहादी हमले में 13 अर्द्धसैन्य पुलिसकर्मी की मौत,5 घायल

नियामी: नाइजर के अशांत दक्षिण पश्चिम इलाके में जिहादियों के हमले में 13 अर्द्धसैन्य पुलिसकर्मी मारे गए. अमेरिका-नाइजर के संयुक्त गश्ती दल पर घातक हमले के कुछ सप्ताह बाद यह हमला हुआ है. माली की सीमा के साथ लगते इस क्षेत्र में हाल ही में कई जिहादी हमले हुए हैं. कल सुबह हुआ हमला राजधानी नियामी से करीब 200 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में तिल्लाबेरी क्षेत्र के अयोरोउ शहर में हुआ.

 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल अमादोउ सांबा गागारा ने टेलीविजन पर कहा कि अयोरोउ पुलिस बल पर वाहनों और मोटरसाइकिलों पर आए अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने आतंकवादी हमला किया. हमले में 13 सैनिक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए. एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि हमलावर पांच वाहनों पर आए थे और सेना के वहां पहुंचने पर वे फरार हो गए. चार अक्तूबर को अमेरिका-नाइजर के संयुक्त गश्ती दल पर हुए आतंकी हमले में चार अमेरिकी और चार नाइजर सैनिक मारे गए थे.

Leave a Reply