पटरी से उतरी सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस की 15 बोगियां, 2 की मौत-28 घायल

नई दिल्ली।  उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से करीब 70 किलोमीटर दूर रुरा इलाके में अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत है और 26 लोगों के घायल होने की खबर है।  हादसा करीब सुबह  5:20 पर हुआ है।

वहीं  राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर रेलवे और एनडीआरएफ की टीम को भी रवाना किया गया है, लेकिन अभी तक राहत और बचाव का काम केवल स्थानीय लोग और स्थानीय पुलिस ही मिल कर रहे हैं। गिरे और टूटे हुए डिब्बों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था। हादसे का शिकार हुए डिब्बों में ज्यादातर जनरल कोच थे।

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कानपुर और टूंडला जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। हादसे की वजह से कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं और कई ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ा है।

गौरतलब है कि महीने भर पहले ही 20 नवंबर को कानपुर के पास ही पुखरायां में पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उस हादसे में करीब 145 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। उस  हादसे से भी रेलवे ने सबक नहीं मिला और महीना भर बीतते ही फिर एक और हादसा हो गया। हेल्पलाइन- कानपुर 0512-2323015,2323016, 2323018, इलाहाबाद 0532- 2408149, 2408128, 2407353, टूंडला 05612- 220337, 220338, 220339, अलीगढ़ 0571- 2404056, 2404055

Leave a Reply