पाकिस्तान ने अगर गोलीबारी नहीं रोकी तो फिर होगी सर्जिकल स्ट्राइक: सेना प्रमुख

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज साफ कहा कि यदि पाकिस्तान शांति की पेशकश का सकारात्मक जवाब नहीं देता तो और सर्जिकल हमले से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि भारत को ‘‘जवाबी कार्रवाई’’ करने का अधिकार है।

जनरल रावत ने कहा कि भारत को जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी जवाब का ‘इंतजार करो और देखो’ की जरूरत है। हालांकि उन्होंने माना कि छद्म युद्ध, उग्रवाद और आतंकवाद आने वाले वर्षो में भारत को उलझाए रखेगा। जनरल ने कहा कि दोनों पक्षों के डीजीएमआे ने एक दूसरे से बातचीत की है और वे नियंत्रण रेखा पर अमन एवं शांति चाहते हैं।

दोनों अधिकारियों ने 23 नवंबर को बातचीत की थी जिसके बाद से नियंत्रण रेखा पर अपेक्षाकृत शांति है। जब उनसे पूछा गया कि क्या नियंत्रण रेखा पर किये गए लक्षित हमले और म्यामंार में चलाए गए अभियान अब सिद्धांत केे हिस्सा होंगे, सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हमने विरोधी से शांति स्वीकार करने को कहा है और यदि इस पेशकश का सकारात्मक जवाब नहीं मिलता है तो अभियान की यह प्रक्रिया (लक्षित हमले) जारी रहेगी।’’

Leave a Reply