पाकिस्तान ने बालाकोट के बाद उरी में भी शुरू की गोलीबारी
श्रीनगर : पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए रुशष्ट से सटे उरी सेक्टर में गोलीबारी करनी शुरू कर दी है। भारतीय सेना भी इस गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दे रही है। अभी तक किसी के भी हताहत या जख्मी होने की कोई खबर नहीं हैं। फिलहाल गोलीबारी जारी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आज सुबह बालाकोट सेक्टर में करीब ४.१५ बजे पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लघंन किया गया। इस फायरिंग में एक महिला जख्मी हो गई जिसे बाद में इलाज के लिए जिला अस्पताल राजौरी में भर्ती करवाया गया।