फेसबुक के शानदार परफॉर्मेंस में Jio का बहुत बड़ा योगदान

नई दिल्लीः भारत में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न दूरसंचार कंपनियों की नि:शुल्क डेटा योजनाआें से दिसंबर तिमाही में भारत में सोशल मीडिया नैटवर्किंग वैबसाइट फेसबुक में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। फेसबुक के चौथे क्वॉर्टर के शानदार आंकड़ों में उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम का अहम योगदान रहा है। इस अमरीकी कंपनी का कहना है कि यूजर बेस के लिहाज से भारत उसका 'सबसे मजबूत' ग्रोथ वाला मार्केट बन रहा है।

कंपनी का कारोबार दिसंबर 2016 की तिमाही में 51 प्रतिशत बढ़कर 8.8 अरब डॉलर हो गया। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी डेविड वेहनर ने कहा है कि विशेषकर चौथी तिमाही में भारत जैसे बाजार में प्रोमोशनल नि:शुल्क डेटा योजनाआें से हमारी वृद्धि हुई। भारत सबसे अधिक वृद्धि वाला बाजार रहा।  

फेसबुक के भारत में 16 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं जो अमरीका के बाद दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। फेसबुक के कुल उपयोगकर्ताओं की संख्या करीब 1.9 अरब है और इसमें से करीब 1.2 अरब उपयोगकर्ता इसका रोजाना उपयोग करते हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत में रिलायंस जियो ने सितंबर में अपनी मोबाइल डाटा सेवा शुरू की थी और शुरू में आमंत्रण योजना के तहत 3 माह के लिए मुफ्त देने का निर्णय किया था। उसके बाद से अन्य कंपनियों की आेर से भी ग्राहकों के लिए आकर्षक डाटा योजनाएं पेश करने की होड़ लगी है।

Leave a Reply