ब्रिटिश महारानी के महल में गूंजेगा ए आर रहमान का ‘जय हो’
लंदन: ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस में इस महीने के आखिर में ‘चेंजिंग ऑफ गार्ड’ समारोह के दौरान ए आर रहमान के ऑस्कर विजेता गाने ‘जय हो’ की गूंज सुनाई देगी। इस मौके पर ब्रिटेन-भारत संस्कृति वर्ष की आधिकारिक तौर पर शुरूआत होगी।
27 फरवरी को ‘बैंड ऑफ ग्रेनेडियर गाड्र्स’ भारतीय संगीत की धुनें बजाएगा जिनमें ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ का यह गीत भी शामिल होगा। शाम के समय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ उनके पति ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग, पोते प्रिसं विलियम और उनकी पत्नी केट भी समारोह की मेजबानी करेंगे।
बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, ‘‘इस स्वागत समारोह में ब्रिटेन और भारत की संस्कृति एवं रचनात्मकता की मिलीजुली झलक देखने को मिलेगी। इस मौके पर दोनों दोनों देशों के विशिष्ठ मेहमान मौजूद होंगे।’’
वित्त मंत्री अरूण जेटली इसमें भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा उनके साथ भारतीय सांसदों, अभिनेताओं और खिलाडिय़ों एक प्रतिनिधिमंडल होगा। इस समारोह में कपिल देव, रियो फर्नांडीज, अनुष्का शंकर और जो राइट जैसे संगीत एवं खेल जगत के कई बड़े नाम मौजूद रहेंगे।