भारतीय वायुसेना को जल्द मिलेंगे अमरीकी ड्रोन!

वाशिंगटन: भारतीय वायुसेना को जल्द ही अमरीकी ड्रोन मिल सकता है। एक शीर्ष अमरीकी अधिकारी ने दावा किया है कि ट्रम्प प्रशासन भारत के हथियारों से लैस ड्रोन की मांग पर गंभीरता से विचार कर रहा है तथा जल्द ही इस बारे में फैसला ले सकता है। भारत इन ड्रोन्स को अपनी वायुसेना में शामिल करेगा। जब इस अधिकारी से भारत की ड्रोन की लंबित मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘‘जी हां, भारत के अनुरोध पर विचार किया जा रहा है।’’

भारतीय वायुसेना का मानना है कि इन ड्रोन्स के मिलने से उसकी रक्षा क्षमता काफी मजबूत हो जाएगी। इसी साल की शुरूआत में भारतीय वायुसेना ने अमरीकी सरकार के सामने जनरल एटमिक्स प्रीडेटर सी एवेंगर विमान खरीदने का प्रस्ताव रखा था। ऐसा समझा जाता है कि भारतीय वायुसेना को लगभग 80 से 100 इकाइयों की आवश्यकता है और यह सौदा लगभग 8 अरब डॉलर का होगा। इसी वर्ष 26 जून को व्हाइट हाऊस में पीएम मोदी और ट्रम्प के बीच हुई सफल बैठक के बाद से ही ट्रम्प प्रशासन इस डील पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

Leave a Reply