मसूद अजहर पर चीन अब भी नरम, ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बचाने की तैयारी

बीजिंग/नई दिल्ली.जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को यूएन (यूनाइटेड नेशंस) से ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कराने की भारत की कोशिशों को फिर झटका लग सकता है। चीन ने सोमवार को यह संकेत दिया कि वह इस मामले में फिर रोड़ा अटका सकता है। इसी साल अगस्त में चीन ने अपनी तकनीकी रुकावट (technical hold) को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया था। 2 नवंबर को यह वक्त खत्म हो रहा है। इससे पहले, फरवरी में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने यूएन में इस मामले में प्रपोजल पेश किया था। चीन पिछले 2 साल से इस प्रपोजल में यह कहकर रुकावट पैदा कर रहा है कि इस मामले में यूएन सिक्युरिटी काउंसिल के मेंबर्स में रजामंदी नहीं है। रिजोल्यूशंस में हमारी शर्त का साफ तौर पर जिक्र है…चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन हुआ चुनयिंग ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "हमने इस मंच (यूएन) पर इस मामले को लेकर अपनी स्थिति कई बार साफ की है। सिक्युरिटी काउंसिल के इससे जुड़े रिजोल्यूशंस में हमारी शर्त का साफ तौर पर जिक्र है, 1267 कमेटी में भी जब यह मामला आया तो हमने अपना रुख साफ कर दिया।"

– यह पूछने पर कि क्या जब गुरुवार को यह मामला 1267 कमेटी के सामने आएगा तो चीन फिर अजहर पर बैन को ब्लॉक करेगा, इस पर हुआ ने कहा, "संबंधित देशों के एप्लिकेशन पर रजामंदी अब तक नहीं बन सकी है। चीन ने तकनीकी रोड़ा लगाते हुए सभी पक्षों को इस पर विचार के लिए ज्यादा वक्त दिया था।"

1267 कमेटी ही करती है फैसला

– आतंकियों और आतंकी संगठनों पर बैन लगाने का फैसला UNSC की 1267 कमेटी ही करती है। अक्टूबर 1999 में यूएन सिक्युरिटी काउंसिल ने 1267 रिजोल्यू्शन पास किया था। इसी के तहत ओसामा बिन लादेन को आतंकी घोषित करने के बाद उस पर और उसके संगठन अल कायदा पर बैन लगाया गया था।

भारत ने पिछले साल मार्च में रखा था प्रपोजल

– भारत ने पिछले साल मार्च में अजहर पर बैन लगाने के लिए यूनाइटेड नेशंस में प्रपोजल रखा था। उस वक्त चीन ने इसे 6 महीने (सितंबर तक ) के लिए रोक दिया था। 15 सदस्यों वाली सिक्युरिटी काउंसिल में चीन इकलौता देश था, जिसने विरोध किया था। काउंसिल के बाकी 14 मेंबर ने इस प्रपोजल का सपोर्ट किया था। फिर सितंबर में इसे 3 और महीने के लिए रोक दिया था। पिछले साल 31 दिसंबर को यह रोक खत्म हुई थी। इसके बाद अमेरिका, फ्रांस और यूके मिलकर फिर से एक नया प्रपोजल लाए थे।

ग्लोबल आतंकी घोषित होने पर क्या होगा?

– मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकियों की लिस्ट में डाला जाता है तो यह भारत की बड़ी कामयाबी होगी। अजहर की प्रॉपर्टी जब्त की जा सकेगी। वह खुलेआम पाकिस्तान में रैलियां नहीं कर सकेगा, जैसा कि अभी वह करता है।

एक देश से दूसरे देश में उसकी आवाजाही पर भी रोक होगी। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद पर पहले से ही बैन लगा है।

पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड है मसूद अजहर

– जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर भारत में पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड है। 2-3 जनवरी 2016 की दरमियानी रात पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पंजाब में एयरफोर्स के इस बेस पर हमला किया था। इसमें 7 जवान शहीद हुए थे। 4 दिन तक चले कॉम्बिंग ऑपरेशन में जवानों ने चारों आतंकियों को मार गिराया था।

– यह खुफिया जानकारी मिली थी कि अजहर ने 2016 में पठानकोट हमले के बाद फोन के जरिए एक बड़ी रैली को एड्रेस किया था, जिसमें उसने भारत के खिलाफ फिर से जिहाद शुरू करने का एलान किया था। पठानकोट अटैक मामले में NIA की चार्जशीट में अजहर का भी नाम है।

– अजहर 1999 से पहले भारत की जेल में बंद था। 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइन्स के IC-814 प्लेन को हाईजैक कर लिया गया था। तब 178 पैसेंजरों की रिहाई के बदले छोड़े गए आतंकियों में अजहर भी शामिल था।

Leave a Reply