अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी नजरें

नईदिल्ली । क्रिकेट के दीवानों की नजर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर टिक गई हैं। जो 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगा। टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसे सुपर 12 कहा जाएगा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में सीधे क्वालिफाई किया है, जबकि कम रैंकिंग के चलते श्रीलंका और बांग्लादेश को क्वालिफाई खेलना होगा। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।सुपर 12 में दो ग्रुप बनाए है, जिसमें छह छ‌ह टीमें है। भारत और पाकिस्तान को अलग अलग ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, क्वालिफायर के ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप की उपविजेता टीम है। जबकि दूसरे ग्रुप में भारत, इंग्लैंछ, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्‍तान, क्वालिफायर ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की उपविजेता टीम होगी। भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में अपने अभियान का आगाज करेगी। दूसरा मैच 29 अक्टूबर को मेलबर्न में क्वालिफायर ग्रुप ए की उप विजेता के साथ, तीसरे मुकाबले में एक अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर इंग्लैंड का सामना, पांच नंवबर को एडिलेड में क्वालिफायर ग्रुप बी की विजेता से और आठ नवंबर को सिडनी में अफगानिस्तान के साथ मुकाबला होगा।वनडे ‌क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारत ने अपने अभियान का आगाज किया था। 

Leave a Reply