अटल आश्रय योजना में बनने वाले मकानों की लागत कम करें- मंत्री भूपेन्द्र सिंह

भोपाल : मंत्रि-परिषद समिति द्वारा अटल आश्रय योजना में रीवा एवं खुरई जिला सागर के प्रोजेक्ट अनुमोदित कर दिये गए हैं। वर्चुअली आयोजित हुई बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा और राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत शामिल हुए।

बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि रीवा एवं खुरई के प्रोजेक्ट में बनने वाले मकानों की लागत कम करें। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि मकानों की बिक्री नहीं होती है तो प्लाट बेंचने की कार्यवाही करें।

मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल द्वारा रीवा में अटल परिसर फेस-2 मैदानी द्वितीय चरण में 1.257 हेक्टेयर भूमि में 24 एल.आई.जी. सीनियर, 42 एल.आई.जी. जूनियर, 9 दुकानें, सामुदायिक भवन के साथ ही विद्युतीकरण और अन्य विकास कार्य करवाये जायेंगे। प्रोजेक्ट की कुल लागत 12 करोड़ 32 लाख 40 हजार रूपये है।

अटल आश्रय योजना में आदर्श नगर, ग्राम जगदीशपुरा तहसील खुरई जिला सागर में 5 हेक्टेयर में मिश्रित आवासीय योजना प्रस्तावित की गयी है। योजना में 155 एल.आई.जी., 70 ई.डब्लू.एस. भवन, 6 दुकानें, सामुदायिक भवन बनाने के साथ ही अन्य विकास कार्य करवाये जायेंगे। प्रोजेक्ट की कुल लागत 25 करोड़ 47 लाख 11 हजार रूपये है। बैठक में आयुक्त मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल श्री भरत यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

Leave a Reply