अयोध्या की रामलीला में कोविड-19 टीके की दोनों डोज ले चुके कलाकार ही ले सकेंगे भाग

अयोध्या । उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाली प्रसिद्ध 'अयोध्या की रामलीला' के सभी कलाकार कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके होंगे। उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।  मनोज तिवारी ने कहा कि किसी भी कलाकार को तब तक रामलीला में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक उन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक नहीं ली हों। मनोज तिवारी इस रामलीला में अंगद का किरदार निभाएंगे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने कहा कि छह अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक होने वाली इस रामलीला का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म एवं टीवी जगत के कई नामचीन कलाकार जैसे शक्ति कपूर, बिंदू दारा सिंह, असरानी, शाहबाज खान, अवतार गिल, राकेश बेदी समेत अन्य 'अयोध्या की रामलीला' में हिस्सा लेंगे। पश्चिमी दिल्ली के सांसद एवं रामलीला के संरक्षक प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि पिछले साल दूरदर्शन पर रामलीला के प्रसारण को 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल और भी अधिक संख्या में दर्शक रामलीला देखेंगे। कोरोना वायरस के 20 और मरीज मिले तथा एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है। दिल्ली में पिछले चार दिन से संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी। एक दिन पहले 51,387 नमूनों की जांच की गई, जो अपेक्षाकृत रूप से कम संख्या है। यह कम संख्या में मरीज मिलने की वजह हो सकता है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,37,736 हो गई है, जबकि 14.12 लाख से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में मृतक संख्या 25,081 हो गई है। इस महीने में संक्रमण के कारण अब तक 28 लोगों की मौत हुई है। 31 जुलाई को मृतक संख्या 25,053 थी। रविवार को दिल्ली में 31 मरीज मिले थे और किसी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई थी। रविवार को भी संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत थी। 

Leave a Reply