अवैध संबंधों के चलते युवक ने अपने ही भाई को उतारा मौत के घाट

बोकारो में पिछले दिनों हुई मिलन मांझी की हत्या के बारे में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बोकारो एसपी वाई. एस रमेश ने कहा कि मिलन की हत्या अवैध संबंध को लेकर उसके भाई समेत तीन लोगो ने मिलकर की थी.

एसपी एस. वाई रमेश ने शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए यह खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मामले में भाई समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों में मृतक का भाई कमल मांझी, प्रकाश मांझी और सजित मांझी शामिल हैं. पुलिस की माने तो मिलन मांझी का अपने भाई कमल मांझी की पत्नी और प्रकाश मांझी की भतीजी से अवैध संबंध था.

बता दें कि 6 अक्टूबर को मिलन मांझी अपने घर से दोस्तों के साथ पुरुलिया जिला के कनाली ग्राम में छउ नृत्य देखने जाने की बात कहकर घर से निकला था जिसके बाद से वह लापता हो गया. मृतक के पिता ने मामले में बरमसिया थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.

संजीत मांझी से पुरानी रंजिश होने के कारण तीनो लोगों ने छउ नृत्य दिखाने के नाम पर एक चेक डेम के पास ले जाकर उसकी हत्या कर शव को नदी में फेक दिया था. 12 अक्टूबर को पुलिस ने कनक चास खेलसा नदी पर बने चेक डैम के पास पानी में तैरता एक शव बरामद किया जिसकी पहचान मिलन मांझी के रूप मे हुई थी.

Leave a Reply