जेल में जाने से बढ़ी हनीप्रीत की पल्स रेट, कुछ इस तरह कटी रात

अंबाला: राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में अंबाला सेंट्रल जेल भेज दिया है। एसी कमरे अौर मखमल के बिस्तर पर सोने वाली हनीप्रीत को जेल में एक दरी अौर कंबल से गुजारा करना पड़ रहा है। आज अंबाला जेल में हनीप्रीत का दूसरा दिन है। आज सुबह उसे नाश्ते में चाय के साथ दो ब्रैड दिए गए। इससे पहले रात में जब हनीप्रीत को जेल लाया गया तो उसकी पल्स रेट बढ़ी हुई थी। अचानक बिगड़े स्वास्थ्य के मद्देनजर डॉक्टर्स के पैनल की तरफ से हनीप्रीत के लिए कुछ टेस्ट लिखे गए हैं, जिन्हें आज सुबह करने के बाद उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हनीप्रीत को बाकी महिला कैदियों से रखा गया अलग
सूत्रों के अनुसार हनीप्रीत को रात के खाने में आलू की सब्जी व रोटी दी गई, जिनमें से उसने एक-दो निवाला ही खाया। इसके बाद रात को भी सोने में हनीप्रीत को काफी दिक्कत हुई। इतना ही नहीं मच्छरों की वजह से उसकी रात करवटें ले-लेकर ही बीत गई। हनीप्रीत को हाई सिक्युरिटी महिला सेल नम्बर 11 में बाकी महिला बंदियों व महिला कैदियों से अलग रखा गया है। अंडर ट्रायल होने की वजह से उसे जेल की यूनिफॉर्म नहीं दी गई है।

बेल पर रिहा होने वाले कैदियों के परिजनों को परेशानी
हनीप्रीत के सैंट्रल जेल लाए जाने पर जहां जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा गई थी वहीं, बेल पर रिहा होने वाले कैदियों के परिजनों को घंटों तक जेल के बाहर ही इंतजार करना पड़ा। इस दौरान न तो किसी को जेल के अंदर जाने दिया गया और न ही किसी को जेल से बाहर आने दिया गया। हनीप्रीत के बैरक में पहुंचने के बाद ही देर शाम बेल पर रिहा होने वाले कैदियों के परिजनों को जेल के अंदर जाने दिया गया। 

राम रहीम से मिलने की लगा रही गुहार
हनीप्रीत को न्‍यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद भी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से मिलने की उसकी जिद जारी है। वह किसी भी तरह एक बार पापा गुरमीत से मिलना चाहती है। अंबाला सेंट्रल जेल में भी वह गुरमीत राम रहीम से मिलने की जिद पकड़े रखी। वह बार-बार अधिकारियों के समक्ष राम रहीम से मिलने की गुहार लगा रही है।जेल में लाए जाने के बाद से वह कह रही है कि उसके पापा की पीठ में दर्द होगा। उसने काफी दिनों से उन्हें नहीं देखा है इसलिए उसे उसके पापा से मिला दिया जाए लेकिन अधिकारियों ने हनीप्रीत की बातों को तवज्जो नहीं दी।

Leave a Reply