आज अ.भा. श्याम महोत्सव में सजेंगे गणेश, हनुमान एवं श्याम बाबा के मनोहारी दरबार 

इन्दौर । श्याम मित्र मंडल शिवमोती नगर के तत्वावधान में अ.भा. श्री श्याम महोत्सव का 26वां भव्य आयोजन एबी रोड, राजीव गांधी चैराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर शनिवार 17 अगस्त को सांय 7 बजे से आयोजित होगा। कोलकाता के राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त युवा भजन गायक शुभम-रूपम बंधु और कोलकाता के ही भजन सम्राट राज पारिख अपने भजनों की मनोहारी प्रस्तुतियां देने के लिए शनिवार को दोपहर इंदौर आएंगे। श्याम भक्त श्रीमती पुष्पा मित्तल के सान्निध्य में इस महोत्सव में देश-विदेश के लगभग ढाई हजार श्याम भक्त भी एक जाजम पर जमा होंगे। महोत्सव की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है।  
मंडल के संस्थापक जगदीशचंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल मोरनी एवं मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर खाटू श्याम सरकार का अलौकिक मनोहारी श्रृंगार करने एवं श्याम सरकार का दरबार सजाने के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध रंगकर्मी अजीत माली अपने 15 कलाकारों की टीम के साथ पहंुच गए हैं। ये कलाकार यहां एक हजार फीट क्षेत्र में श्याम सरकार का भव्य मंच बना रहे हैं, जिस पर 11 किस्म के विशेष फूलों से श्रृंगार होगा। इन्हे पवन गुप्ता यजमान एवं पुरूषोत्तम मित्तल की टीम द्वारा सहयोग किया जाएगा। मंच पर गणेशजी, हनुमानजी एवं श्याम बाबा सहित तीन दरबार अपनी अदभुत एवं अनुपम छटा बिखेरेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सुसज्जित बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, प्रकाश, प्राथमिक चिकित्सा, निशुल्क वाहन पार्किंग आदि के समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। वाटर प्रूफ पांडाल भी बनेगा।  
महोत्सव में शुभम-रूपम सगे भाईयों की जोड़ी है, जो सांय 7.30 बजे से इस महोत्सव का शुभारंभ करेगी। कोलकाता के ही प्रसिद्ध भजन सम्राट राज पारिख तथा अन्य स्थानीय भजन गायक भी अपनी मनोहारी प्रस्तुतियां देंगे। भव्य दरबार में अखंड ज्योत, छप्पन भोग, श्याम रसोई एवं समूचे भजन स्थल को खुशबू से सरोबार करने जैसे आकर्षण शामिल हैं। भजन संध्या में देश-विदेश के श्याम मित्र मंडल से जुड़े लगभग ढाई हजार श्रद्धालु आएंगे। इनमें दिल्ली, जयपुर, हासी (हरियाणा) के अलावा मालवांचल के लगभग सभी जिलों के खाटू श्याम मंडलों से जुड़े श्रद्धालु भी शामिल हैं।  
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद्र गोयल, विष्णु बिंदल, एस.एन. गोयल समाधान, किशोर गोयल, पार्षद सीमा वीरांग,शोभा गर्ग, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, संजय बांकड़ा, संजय गोयल अरविंद बागड़ी, ओमप्रकाश बंसल, राजेश बंसल पंप, गणेश गोयल, पी.डी. अग्रवाल महू वाले, संजय सुरेखा, रामकुमार अग्रवाल,पवन सिंघल के्रन सहित अनेक अतिथियों की मौजूदगी में महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, सांसद शंकर लालवानी, खेल मंत्री जीतू पटवारी, स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक उषा ठाकुर, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, महेंद्र हार्डिया के आतिथ्य में इस भजन संध्या का शुभारंभ होगा। आयोजन की दिव्यता को देखते हुए महिलाओं सहित विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। 

Leave a Reply