ईरान पर लगाम लगाने के लिए ट्रंप ने मर्केल से मांगा सहयोग

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को उनकी चुनावी जीत को लेकर टेलीफोन पर बधाई दी और उनसे इस बारे में चर्चा की कि ईरान की परमाणु आकांक्षाओं और पश्चिम एशिया में ‘दुर्भावनापूर्ण’ गतिविधियों से कैसे निपटा जाए।  

व्हाइट हाऊस के अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप ने मर्केल को चौथी बार सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं दी।उन्होंने दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों, शांति एवं समृद्धि का प्रचार करने में उनके संयुक्त प्रयासों और जर्मनी की सरकार तथा उसके लोगों के साथ मजबूत गठबंधन की अमरीका की प्रतिबद्धता का जिक्र किया। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने इस बात पर चर्चा की कि पश्चिम एशिया में ईरान की ‘दुर्भावनापूर्ण’ गतिविधियों का किस तरह जवाब दिया जाए।  

अमरीका,ईरान पर पश्चिम एशिया में आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाता है। बराक ओबामा के कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते की ट्रंप आलोचना करते रहे हैं। ट्रंप और मर्केल ने परमाणु समझौते और ईरान के मिसाइल कार्यक्रम तथा ईरान द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का पालन ना करने पर भी चर्चा की। व्हाइट हाऊस ने बताया कि दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप को शांतिपूर्ण तरीके से परमाणु मुक्त बनाने की महत्ता को भी दोहराया। 

Leave a Reply