ई रिक्शा विक्रय पर प्रतिबंध के बाद मण्डल आयुक्त कार्यालय पर गरजे कारोबारी

 प्रयागराज। शहर के प्रशासन  के द्वारा ई रिक्शा बिक्री पर रोक लगाए जाने से नाराज विक्रताओं ने कमिशनर कार्यालय पर प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला । शहर के   प्रशासन  के द्वारा ई रिक्शा बिक्री पर रोक लगाए जाने से नाराज विक्रताओं ने कमिशनर कार्यालय पर प्रदर्शन किया । , प्रशासन के फरमान से नाराज विक्रताओं ने प्रदर्शन के दौरान २ सूत्रीय मांगपत्र अपर मण्डल आयुक्त को सौंपते हुए न्याय करने की गुहार लगाई।
ई रिक्शा बिक्री पर रोक लगाए जाने से नाराज विक्रताओं के साथ पहुँचे कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने इस फरमान को गरीब विरोधी बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। , ई रिक्शा  विक्रेता संघ के अध्यक्ष पं०आकाश शुक्ल ने हुंकार भरते हुए आरोप लगाया कि ई रिक्शा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने से कारोबारी और चालकों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है। , उनका कहना था की त्ज्व् द्वारा विक्रताओं को १४ अगस्त को नोटिस भेजकर तत्काल बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फरमान दिया गया,।  स्टॉक में पड़े ई रिक्शा अधिकतर विक्रताओं ने लोन और कर्ज लेकर मंगाया था । , जिसे बेचने तक कि महोलत भी नही दी गई।
प्रदर्शन करने वालो मेंरू हसीब अहमद, आकाश शुक्ल, ओ०पी सिंह, सुमित जायसवाल, आकाश यादव, रवि कुमार, मो०फैज, अनूप मिश्रा, सुहैल, प्रदीप गुप्ता, संदीप कुमार, शहनशाह आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply