‘उत्‍तर कोरिया की परमाणु मिसाइल की धमकियों को हल्‍के में ना ले अमेरिका’

वाशिंगटन, रायटर। उत्‍तर कोरिया लगातार परमाणु हमले की धमकी दे रहा है। पिछले दिनों उत्‍तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम से हमले की भी धमकी दी थी। हालांकि उन्‍होंने अभी तक ऐसा नहीं किया गया है, लेकिन उत्‍तर कोरिया का कहना है कि अमेरिका उनकी धमकी को हल्‍के में लेने की गलती बिल्‍कुल ना करे। 

 

इस बार उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारी ने अमेरिका को चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि वॉशिंगटन को प्योंगयांग की तरफ से प्रशांत महासागर में सबसे शक्तिशली न्यूक्लियर टेस्ट की धमकियों को हल्‍के में नहीं लेना चाहिए। अमेरिका को इन धमकियों को गंभीरता से ले। दरअसल, सितंबर में उत्तर कोरिया ने अपने सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्योंगयांग को पूरी तरह बर्बाद करने तक की धमकी दे दी थी। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने ट्रंप के इसी बयान पर जवाब देते हुए कहा था कि उनका देश प्रशांत महासागर में ताकतवर हाइड्रोजन बम का परीक्षण कर सकता है। 

 

 

 

उत्‍तर कोरिया के वरिष्ठ राजदूत रि यॉन्ग पिल ने कहा कि परमाणु हमले की आशंका को हल्‍के में बिल्‍कुल भी नहीं लिया जाना चाहिए। रि यॉन्‍ग पिल ने कहा, 'उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री, किम जोंग-उन के मंसूबों से वाकिफ हैं। इसलिए मुझे लगता है कि आपको इन धमकियों को गंभीरता से लेना चाहिए।'

 

 

 

इस डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी साफ कर दिया है कि अगर अमेरिका की सुरक्षा की बात आई, तो वह पीछे नहीं हटेंगे। लेकिन साथ ही अमेरिका की तरफ से यह भी कहा गया है कि पहला बम उनकी तरफ से नहीं गिराया जाएगा।

Leave a Reply