ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी पर सुनवाई आज, सामने आ सकते हैं तेजप्रताप

नई दिल्‍ली, राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तलाक की अर्जी पर गुरुवार  (29 नवंबर) को पहली सुनवाई होगी. बीते 3 नवंबर को उन्होंने पटना की फैमिली कोर्ट में पत्‍नी ऐश्‍वर्या से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी जिसकी सुनवाई की तारीख 29 नवंबर को मुकर्रर की गई. बता दें कि ऐश्‍वर्या राजद नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं और उनकी बीते मई महीने में तेज प्रताप यादव से शादी हुई थी.

कई दिनों से घर से हैं दूर

माना जा रहा है कि मामले की सुनवाई के लिए तेज प्रताप यादव आज पटना लौटेंगे. दरअसल, लालू परिवार की तरफ से मामले को सुलझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. तेज प्रताप यादव ने दिवाली-छठ जैसा पर्व भी अपने घरवालों से दूर रहकर मनाया. वहीं विधानसभा सत्र में भी शामिल नहीं हुए.

दोहे के जरिए किया था दर्द बयां

तेज प्रताप ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर दोहे के जरिए अपने मन की स्थिति बताई थी.  उन्होंने 23 नवंबर को सोशल मीडिया पर रहीम के दोहे की एक पंक्ति लिखी- "… टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाय." तेज प्रताप के इस पोस्ट से कहीं न कहीं साफ हो रहा है कि उनके ऊपर ऐश्वर्या के साथ विवाद सुलझाने का दबाव है, लेकिन वह रिश्ता नहीं निभाना चाहते हैं. इस पोस्ट के जरिए तेज प्रताप ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐश्वर्या के साथ अगर वह विवाद सुलझा भी लेते हैं तब भी दोनों के रिश्ते पहले की तरह मधुर नहीं हो सकते हैं. वहीं तेजप्रताप को मनाने की कोशिशें जैसे-जैसे धीमी पड़ रही हैं, वैसे वैसे उनके ससुर चंद्रिका राय की चिंता बढ़ती जा रही है. वह अपनी बेटी ऐश्वर्या के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
 

Leave a Reply