करनाल में दूषित पानी की सप्लाई से फैल रही बीमारियां, बढ़ी लोगों की समस्या

करनाल में एक बार फिर से जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. प्रशासन की लचर व्यवस्था से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं.

विभाग द्वारा सितम्बर महीने में करनाल जिले के 145 पानी के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे जिसमें से 66 पानी के सैंपल फेल आए हैं. जिसके बाद कहीं न कहीं जनस्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं. दूषित पानी पीने से लोगों में पीलिया, हैजा, डायरिया जैसी बीमारियां जैसी अनेक प्रकार की बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है.

लोगों का कहना है कि गंदे पानी से तमाम तरह की बीमारियों फैल रही हैं. वहीं करनाल सिविल सर्जन इस पर कारवाई करने की बात कह रहे हैं.

Leave a Reply