कश्मीरी आतंकियों के संपर्क में भी था बब्बर खालसा का आतंकी, देश विरोधी पोस्ट से भरी है फेसबुक

विदेशी आकाओं के इशारे पर देश को दहलाने की साजिश के आरोपियों में से एक बब्बर खालसा के आतंकी राजू निवारसी की फेसबुक वॉल आतंकियों के समर्थन से भरी पड़ी हुई है। उसकी फेसबुक वॉल पर खालिस्तान के समर्थन में नारे, भिंडरवाला व कश्मीरी आतंकियों के समर्थन में भी कई टिप्पणियां दर्ज है।
इसके अलावा उसने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर कई अभद्र टिप्पणी की हुई हैं। उसके छह साथियों को तो पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है, पर वो अभी तक फरार है। कुरुक्षेत्र के निवारसी गांव के रूपिंदर सिंह उर्फ जोगिंदर सिंह के पिता की गांव में ही आटा चक्की है।

रूपिंदर लाडवा बाजार में रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर सेल्समैन की नौकरी शनिवार तक करता था। पंजाब पुलिस का कहना है कि रूपिंदर सिंह के तार खालिस्तान और कश्मीर के आतंकियों से जुड़े हुए हैं। रूपिंदर ने शनिवार को अमृतसर जाने के लिये दुकान मालिक से छुट्टी ली थी। इसके अलावा उसने अपनी ही दुकान से चार शर्ट और तीन पैंटें भी खरीदी थी। इसके बाद से ही वह लापता है।

 
परिवार भी भूमिगत हो गया
पंजाब पुलिस की टीम बीते शनिवार से रूपिंदर की तलाश में उसके गांव व रिश्तेदारियों में जा चुकी हैं। इस सभी के बीच उसका पूरा परिवार भूमिगत हो गया है। पुलिस के मुताबिक, रूपिंदर सिंह उन आठ लोगों में शामिल है, जिनके खिलाफ मोहाली में बब्बर खालसा और कश्मीर के आतंकी संगठनों से जुड़े होने का मामला दर्ज किया गया है।

आतंकियों के समर्थक इस समूह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीन सदस्य अभी फरार बताए जा रहे हैं। रूपिंदर सिंह व उसके एक अन्य साथी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। गांव निवारसी में रूपिंदर के घर पर ताला लगा हुआ है। पड़ोसियों का कहना है कि शनिवार से ही उसके परिजन घर में ताला लगाकर कहीं चले गए हैं।

जबकि लाडवा बाजार में जिस दुकान पर वो सेल्समैन के तौर पर काम करता था, वहां से शनिवार को छुट्टी लेकर गया था। यही नहीं, जाते समय उसने दुकान से तीन शर्ट व पैंट भी ली थीं। इस दुकान के पास फल बेचने वाले एक विक्रेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रूपिंदर ने दस दिन पहले ही उसे बताया था कि वह लाडवा से लुधियाना के एक गुरुद्वारे में रहने के लिये जा रहा है और अब वहीं रहेगा।   
पांच सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं
बता दें कि पंजाब की मोहाली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को फेज-6 स्थित दारा स्टूडियो के पास से आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेश्नल के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी चंडीगढ़, करमजीत सिंह निवासी मोगा (पंजाब), लवप्रीत सिंह निवासी संगरूर (पंजाब), हरविंदर सिंह निवासी पंचकूला (हरियाणा), सुल्तान सिंह निवासी कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के तौर पर हुई थी। पंजाब पुलिस के एआईजी वरिंदर पाल सिंह के अनुसार, इन पांच सदस्यों के अलावा कुरुक्षेत्र के गांव निवारसी वासी रूपिंदर सिंह, दिल्ली रोहणी निवासी दलेर सिंह बंटी और पंजाब के गुरदासपुर निवासी रणजीत सिंह उर्फ पखोके की तलाश की जा रही है और जल्दी ही उन्हें दबोच लिया जाएगा।

Leave a Reply